औरैया10अगस्त21*आज अछल्दा में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद पूर्व विधायक प्रदीप यादव के आवास पर मासिक बैठक हुई संपन्न हुई*
अछल्दा (औरैया)
ब्लॉक अछल्दा में मासिक बैठक पूर्व ब्लॉक प्रमुख होरी लाल दिवाकर की अध्यक्षता में की गई मासिक बैठक में बूथ अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी के मीटिंग हुई इसमें सभी बूथ अध्यक्ष ने युवा बोट बढ़ाने काम किया जाए जिससे सभी बूथ प्रभारी मौजूद रहे और गांव गांव जाकर व कस्बा में जाए और बोट बनाने का काम करे जिससे समाजवादी पार्टी के हाथ मजबूत करने का सभी सेक्टर बूथ प्रभारी वही पर पूर्व विधायक ने कहा में समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से निवेदन करता हूं आप लोग ज्यादा से ज्यादा हर वर्ग व समाज के वर्ग जोड़ने का काम करें वही पर सभी बूथ अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया की समाजवादी पार्टी से आप लोग माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगे और में अश्श्वन देता हूं की अबकी बार सबसे पहले यदि कोई काम होगा तो बूथ अध्यक्ष के माध्यम से ही होगा में अपने को नेता न मानते हुए में अपने सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नेता मानने का काम करूंगा क्यों की में भली भांति जानता हूं की जमीनी कार्यकर्ता विधायक एव सांसद बनने का काम करते है आप लोगो ने अपनी विधान सभा से समाजवादी पार्टी का विधायक बना के भेजा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष की निगाह उन कार्यकर्ताओं पर रहेगी जो अपने बूथ जीता कर भेजेंगे निश्चित तौर पर मुझे विश्वास है की अबकी बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी कार्यकर्ता जमीनी कार्य कर खून पसीना बहाकर प्रत्येक विधान सभा जीतने का काम करेगे जिसमे पूर्व विधायक प्रदीप यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा वर्मा ,विधानसभा अध्यक्ष बीरेंद्र राजपूत,नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उर्फ राजू पोरवाल ,राकेश यादव,रणवीर यादव,(प्रधान )मोहम्दाबाद , समोद यादव प्रधान घसारा,मलखान सिंह,पहलमान,राकेश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख ,राजेश सेंगर ,मुलायम सिंह यादव फौजी विधान सभा प्रभारी राकेश यादव ,जिला पंचायत सदस्य सोनू त्यागी ,विधानसभा कोषाध्यक्ष राजेश सेंगर ,ललिता राठौर ,रेनू गुप्ता , ,प्रमोद यादव ,प्रभाष यादव,संतोष पूर्व ब्लाक प्रमुख सहार श्याम बाबू यादव,मलखान यादव,सिंधु दीक्षित ,इंदुपाल ,राजेश यादव ,हर्षित पोरवाल , दिलीप यादव अंकित कठेरिया ,राकेश कठेरिया, एवं समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग