*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
अयोध्या 10 अगस्त *रौजागाँव चीनी मिल द्वारा बलराम ऐप के प्रचार के लिए मोबाईल वैन को हरी झंड़ी दिखा कर किया गया शुभारंभ*
भेलसर(अयोध्या)बलरामपुर चीनी मिल्स समूह द्वारा किसानों की सहायता एवं उनके सशक्तिकरण के लिए बनाए गए बलराम ऐप के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी देते हुए रौजागांव चीनी मिल के इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता द्वारा सोमवार 09-08-2021 को बलराम ऐप के प्रचार प्रसार के लिए मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मोबाईल वैन पर नियुक्त कर्मचारी किसानों को गाँव-गाँव एवं घर घर जाकर बलराम ऐप के विषय मे जानकारी देंगे व बलराम ऐप डाउनलोड कराएंगे।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर चीनी मिल समूह के प्रबंध निदेशिका अवंतिका सरावगी की पहल पर विगत दिनों गन्ना किसानो के लिए बहु उपयोगी बलराम ऐप का शुभारंभ किया गया था।इस ऐप के द्वारा गन्ना किसानो को बुवाई से लेकर पेड़ी प्रबंधन सहित तमाम गतिविधियां कब और कैसे करनी है कृषकों के खेतों के अनुसार समय पर उपलब्ध होती रहेंगी।इसी तरह गन्ने की फसल आदि किसी प्रकार की बीमारी से प्रभावित है या कोई अन्य समस्या है तो मोबाइल से फोटो खींचकर या लिखित रुप से ऐप में डालकर समाधान प्राप्त कर सकते हैं साथ ही मिल व क्रयकेंद्र पर तौल और गन्ने की मिल पर्ची सारे विवरण सहित तुरंत पर उपलब्ध होगी।सप्लाई टिकट भुगतान की जानकारी भी समय-समय पर ऐप के माध्यम से मिलती रहेगी।गन्ने से संबंधित समस्त जानकारियां व अपडेट हैंडबुक भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।इस ऐप के माध्यम से मौसम की जानकारी भी किसानों को मिल सकेगी।यही नहीं ऐप का इस्तेमाल करने तथा अपने खेतों मे सभी क्रिया पूर्ण करने के पश्चात अपलोड करने पर रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेंगे इसके आधार पर वर्ष के अंत में कृषक इनाम भी पा सकते हैं।इन सभी जानकारियों को किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से चीनी मिल ने मोबाइल वैन द्वारा प्रचार का शुभारंभ किया गया है।
इस मौके पर इकाई प्रमुख निष्काम गुप्ता,महाप्रबंधक(गन्ना)इकबाल सिंह,महाप्रबंधक(पावर प्लांट)विपिन कुमार गुप्ता,अपर महाप्रबंधक(यांत्रिकी)मनोज कुमार त्रिपाठी,अपर महाप्रबंधक(उत्पादन)पंकज शाही,प्रबंधक(वित एवं लेखा)नीरज कुमर राजपूत,सहायक महाप्रबंधक(मटेरियाल)हरी प्रकाश सक्सेना,मुख्य प्रबंधक(आईटी)अरुण कुमार ओझा,वरिष्ठ उपप्रबंधक(एच०आर०)अभय कुमार बजपाई व गन्ना विभाग के सहायक महाप्रबंधक(गन्ना)अजय कुमार सिंह बघेल,मुख्य प्रबंधक(गन्ना)हरदयाल सिंह,वरिष्ठ उपप्रबंधक(गन्ना)विकास सिंह,अजीत राय,उपेन्द्र पाठक,अमित सिंह,सौरभ सिंह,बृजेन्द्र कान्त,विजय शंकर सिंह व समस्त गन्ना विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
नई दिल्ली ४ दिसम्बर २०२५ *सुप्रीम कोर्ट ने गलवान घाटी से जुड़े बयान के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है
मथुरा 4 दिसंबर 25 *मथुरा पुलिस लाइन में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*
मथुरा 4 दिसंबर 25 *अधिकारियों के संग गोष्ठी का आयोजन*