भरथना- इटावा
√भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार (सोनू) यूपी आजतक न्यूज़ 6396163159
इटावा 09 अगस्त *जेसीबी-ऑटो भिड़ंत में ऑटो सवार युवक की मौके पर मौत।और कई घायल सरसई नावर हजारी महादेव के दर्शन कर घर लौट रहे थे भक्त।
जबकि 5 महिला सहित एक बच्चा व एक पुरुष घायल हुए। थाना विधूना के ग्राम नगला कमले निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वह टेम्पो से थाना ऊसराहार क्षेत्र के सरसईनावर स्थित हजारीदेव महाराज के दर्शन कर अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे टेम्पो बेलाहार चौराहा के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही एक जेसीबी मशीन के चालक ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मारदी।
जिससे 15 वर्षीय लवकुश की तो मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि मेरी पत्नी मुनीषा देवी, सुदामा देवी, सुमन देवी, मिथलेश कुमारी, किरन तथा बालक अर्पित व धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया।सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*