हरदोई13जुलाई23*सांड़ ने किसान को पटक-पटककर मार डाला, कौन होगा जवाब देह, बताइए डीएम साहब
*पिहानी(हरदोई)*
बुधवार को गौ संरक्षण की बैठक में डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात कही और उसके अगले दिन ही सामने एक किसान को पटक-पटक कर मार डाला। डीएम साहब अब आप ही बताइए कि इस मौत का जिम्मेदार आखिर कौन होगा?
विकास खंड पिहानी व कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर के मजरा दानपुर में सांड़ ने 65 वर्षीय किसान चंद्रिका प्रसाद पुत्र सुंदर को पटक-पटककर मार डाला।
आवारा पशु जब जिंदगी से खेलने लगे तो मुश्किलें खड़ी हो जाती है। क्षेत्र में आवारा पशु, कुत्ते व बंदर दहशत का कारण बनते जा रहे है। पिछले दो बरसों में डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को सांड अपना शिकार बना कर मौत के घाट उतार चुके हैं। सैकड़ों के घायल होने की घटना के बाद भी जान के घातक बने पशुओं पर नियंत्रण के प्रयास नहीं किए जा रहे है।
बृहस्पतिवार की सुबह तड़के किसान चंद्रिका प्रसाद दानपुर व लोहार खेड़ा के बीच में 4 बीघे का आम व अमरूद के बाग की रखवाली करने जा रहा था। रोज की तरह वह मंगलवार की सुबह उठकर बाग जा रहा था। रास्ते में सांड मिल गया और उसने चंद्रिका प्रसाद को सींगों में फंसा लिया और पटक-पटक कर मार डाला। ग्रामीणों के मुताबिक चंद्रिका प्रसाद बाग के निकट ही शौच व नित्य क्रिया करता था। मृतक चंद्रिका प्रसाद के चार बेटे हैं। जिनमें से 2 वर्ष पूर्व बेटे मींदा की मौत हो चुकी है। तेमन ,ओम प्रकाश व शर्मा तीन बेटे गांव में खेती किसानी करते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक बहादुर नगर, बरखेरिया ,सहादत नगर, रसूलपुर अंदा इब्राहिमपुर समेत दर्जनों गांव में अन्ना मवेशियों का आतंक मचा हुआ है।
उधर, हादसे की जानकारी मिलते ही दानपुर और आसपास गांव के सैकड़ों ग्रामीण त एकत्र हो गए। किसानों का कहना था कि प्रशासन की लापरवाही से किसान की जान गई है। बार-बार सूचना दिए जाने के बावजूद पशुओं को नहीं पकड़वाया गया। कोतवाली में सूचना मिलने के बाद हल्का इंचार्ज मनोज कुमार मौके के लिए रवाना हुए। दूसरी तरफ रसूलपुर प्रधान रामशरण सिंह का कहना है कि रसूलपुर की गौशाला में 160 गोवंश है। गौशाला पूरी भरी होने के कारण आवारा सांड गांव में घूम रहे हैं। विकासखंड व अन्य अधिकारियों से इस संबंध में अवगत भी करा चुके हैं।परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।
——————————————
बुधवार को हुई थी डीएम की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण के संबंध में बैठक
हरदोई।
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गोवंश संरक्षण के संबंध में बैठक हुई। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए प्रत्येक माह की समाप्ति के उपरांत सहभागिता योजना में दिये गए गोवंशों की सत्यापन की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रेषित की जाए। दैनिक एवं मासिक गोवंश संरक्षण की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि गोवंश संरक्षण में लापरवाही करने वाले पशु चिकित्सा अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने काफी लम्बे समय से बिना सूचना गायब रहने वाले पशु चिकित्सा अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। स्कूलों में पशु बन्द करने वालों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर करायी जाए। गोशालाओं में बन्द सभी पशुओं की इयर टैगिंग का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। सभी पशुओं का टीकाकरण कराया जाए। पशुओं के लिए भूसा, चारा, दाना आदि की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए। भूसे के साथ हरा चारा खिलाया जाए। गोशाला से टैग की गयी चारागाह की जमीन पर चारा उगाया जाए। सहभागिता योजना से अधिक से अधिक पशुपालकों को जोड़ा जाए। पशुपालन विभाग में डॉक्टरों के रिक्त पदों को भरने के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी व पशुपालन विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*