जिलाधिकारी अपडेट 14 जुलाई, 2023 कानपुर नगर।
कानपुर11जुलाई2023*कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री शहरी/ग्रामीण आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कायाकल्प योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना,स्वास्थ्य विभाग , आयुष्मान कार्ड योजना आदि योजनाओं से संबंधित विभागो के कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गएः-
◆ विकासखण्ड पतारा, भीतरगांव, घाटमपुर एवं कल्याणपुर में बृहद गोवंश आश्रय स्थल बनाए जाने के लिए सभी खंड विकास अधिकारी अपने -अपने उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि का चिन्हाकन कर बृहद गोवंश आश्रय स्थल बनाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करना सुनिश्चित करें।
◆ समस्त खंड विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिन गोवंश आश्रय स्थलों में जलभराव की समस्या बनी रहती है उन गोवंश आश्रय स्थलों के एक भाग में खरंजा लगवाना सुनिश्चित किया जाए ।
◆ समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि वह अपने-अपने विभाग की योजनाओं/ कार्यक्रमों के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
◆ जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के समीक्षा बैठक में अनुपस्थित होने के कारण जुलाई माह का वेतन आहरण पर रोक लगाए जाने के मुख्य विकास अधिकारी निर्देश को दिए गए।
◆ चिकित्सा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत इलाज न होने की शिकायते लगातार प्राप्त होती रहती है जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा नामित ग्रीवांस अधिकारी आयुष्मान कार्ड द्वारा जून माह में उनके द्वारा कितने अस्पतालों का निरीक्षण किया गया उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश तथा कार्य संतोषजनक पाये जाने के उपरान्त ही वेतन आहरण की संस्तुति किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये गये है।
◆ मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए समस्त नगरीय स्वास्थ्य केंद्र एवं समस्त उप स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त संख्या में एंटी रैबीज इंजेक्शन एवं तथा एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध रहे ।
◆ मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह भी सुनिश्चित कराएं कि उनके द्वारा संचालित सभी सरकारी अस्पतालों , नगरी स्वास्थ्य उप केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी चिकित्सक अपने निर्धारित समय पर चिकित्सालय मेंउपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन सुनिश्चित करें, ऐसा न करने वाले चिकित्सक के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
◆ मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पुष्टाहार योजना के अंतर्गत समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में वितरण की जाने वाली सामग्री की औचक जांच समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित की जाये।
◆ समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 22 जुलाई से जनपद में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होना है जिसके क्रम में समस्त अमृत सरोवर एवं गोवंश आश्रय स्थलों, समस्त प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के चारों तरफ एवं सरकारी भूमि पर वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक रंजन, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, दिव्यांग विभाग, श्रम आदि अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*