कानपुर11जुलाई2023*जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला
आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्रांगण में जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
ज़िलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे सरकारी विद्यालयों में कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर सफल कार्य किया जा रहा हैं। किसी भी गांव का प्राथमिक विद्यालय जब भौतिक एवं शैक्षिक रूप से आगे बढ़ता है तो उसके पीछे ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सेक्रेटरी और अध्यापक (हितधारक ) महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। Reading as a habit को बढ़ावा देने के लिए बुक बैंक कैंपेन जनपद में चलाया जा रहा है] जिसमें सभी संकुल शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि वह छात्र-छात्राओं में Reading as a habit को प्रेरित करें एवं बुक बैंक में किताबों का दान जनसहभागिता के माध्यम से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने लर्निंग आउटकम आधारित रचनात्मक आकलन पर ज़ोर देते हुए कहा कि प्रत्येक शिक्षक को लर्निग आउटकम पर ध्यान देते हुए कार्य करना चाहिए] जिससे निपुण पैरामीटर्स में सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
More Stories
मिर्जापुर: 1जुलाई 25 *नगर विधायक ने स्कूल चलो अभियान को झंडी दिखा कर किया शुभारम्भ*
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*