November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर 07 जुलाई 23023*स्वास्थ्य शिविर में जांची गयी 170 से अधिक रोगियों की सेहत, दिए गए उचित परामर्श*

भागलपुर 07 जुलाई 23023*स्वास्थ्य शिविर में जांची गयी 170 से अधिक रोगियों की सेहत, दिए गए उचित परामर्श*

भागलपुर बिहार

रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता

भागलपुर 07 जुलाई 23023*स्वास्थ्य शिविर में जांची गयी 170 से अधिक रोगियों की सेहत, दिए गए उचित परामर्श*

*गरीबों के जख्मों पर मरहम है यह आयोजन, जो समय-समय पर जरूरी है : अध्यक्ष अमिता कौशिक*

भागलपुर। गुरुवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लोदीपुर में दीप प्रज्वलित कर किया गया, जिसमें लगभग आधे दर्जन से ज्यादा डॉक्टरों के साथ शहर के समाजसेवी व बुद्धिजीवियों ने भी हिस्सा लिया। शिविर में पहुंचे 170 से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। जांचोपरांत शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने गरीबों व वंचित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया व सम्बंधित बीमारी से निपटने के टिप्स भी दिए। इस दौरान डॉक्टर आशीष ने मौजूद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील भी की और कहा कि समय पर इलाज नहीं होने के कारण छोटी बीमारी आगे चलकर गम्भीर हो जाती हैभागलपुर 07 जुलाई 23023*स्वास्थ्य शिविर में जांची गयी 170 से अधिक रोगियों की सेहत, दिए गए उचित परामर्श* और लोग पैसे के अभाव में छोटी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते हैं, जिससे आगे चलकर बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जो समय के साथ आर्थिक परेशानी का भी बड़ा कारण बनता है। वहीं डॉ. संदीप लाल ने कहा कि अधिकांश मरीज वायरल फीवर, टॉयफायड, शुगर, उच्च रक्तचाप, दमा की बीमारियों से पीड़ित मिले हैं। कई ऐसे मरीज भी मिले, जिन्हें जल्द अपने इलाज करा लेनी चाहिए, समय रहते इलाज नहीं हुआ तो बड़े ऑपरेशन की भी नौबत खड़ी हो जाएगी।भागलपुर 07 जुलाई 23023*स्वास्थ्य शिविर में जांची गयी 170 से अधिक रोगियों की सेहत, दिए गए उचित परामर्श*
स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण एंड एन्टी करप्शन ब्योरो के बैनर तले किया गया। इस दौरान आयोजन में उपस्थित लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया। लोगों ने डॉक्टरों के साथ संस्था के लोगों का आभार जताया और कहा कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़े ही सलीके से डॉक्टरों ने बात की, परेशानी पूछी और दवा लिखकर दे दी। इस तरह के स्वास्थ्य शिविर होते रहने चाहिए। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहायता भी मिलती है। आयोजन को लेकर संस्था की अध्यक्ष अमिता कौशिक ने कहा कि इस तरह का आयोजन गरीबों व वंचितों के लिए जख्म पर मरहम के समान है, जो समय-समय पर जरूरी भी है। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष संध्या पांडे द्वारा आयोजन में पहुंचे अतिथियों को तिलक लगाकर उन्हें अंग वस्त्र और पौधा देकर स्वागत भी किया गया। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि लोजपा नेता राजेश वर्मा, समाजसेवी विजय यादव, डॉक्टर संदीप लाल (फिजिशियन), डॉ. आशीष सिन्हा (कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ. शीतल गुप्ता (गायनी), डॉ. उज्ज्वल (डेंटिस्ट), डॉ. मिथिलेश (चाइल्ड स्पेस्लिस्ट) डॉ. निधि, वृद्धाश्रम के अध्यक्ष सतीश, उदय के अलावे मानवाधिकार संस्था के राज सिंह व भारी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.