हरदोई 04 जुलाई* इंस्पेक्टर टड़ियावां के नेतृत्व में चलाया गया सघन चेकिंग।
संवाददाता – हरदोई से सौरभ गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
हरदोई 04 जुलाई* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एवं सीओ हरियावाँ के कुशल परवेक्षण में अपराध, जर्म आदि की रोकथाम हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक टड़ियावां अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में टड़ियावाँ पुलिस द्वारा कस्बा टड़ियावां स्थित चौराहा एवं इटौली पुल आदि पर दो व चार पहिया वाहनों के प्रति सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा दो एवं चार पहिया वाहनों की डिग्गी आदि खोलकर देखी गई और रजिस्ट्रेशन नंबर,बीमा,प्रदूषण आदि कागजों की चेकिंग की गई। इस दौरान उप निरीक्षक हरिकेश बहादुर सिंह, *धीरेंद्र यादव* ,संतोष, हेड कांस्टेबल मोती लाल कुशवाहा,ओपी यादव आदि मौजूद रहे।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*