पंजाब03जुलाई23*विक्की उर्फ अन्ना गिरफ्तार, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 03 जुलाई (शर्मा/सोनू): नगर थाना के प्रभारी संजीव तरमाला, एएसआई कुलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट के आरोपी विक्की उर्फ अन्ना पुत्र राजिदं्र कुमार उर्फ माली को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश सतीश शर्मा की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी संजीव तरमाला ने बताया कि अभी इस मामले में कुछ आरोपी गिरफ्तार करने बाकी है। मिली जानकारी अनुसार नगर थाना पुलिस ने राहुल कुमार पुत्र राजिंद्र कुमार वासी सिविल अस्पताल के बयानों पर उसके साथ मारपीट व लूटपाट करने के आरोप में मुकदमा नं. 77, 3.5.23 भांदस की धारा 379बी, 341, 324, 324, 148, 149 के तहत विनोद कुमार, रोहित मिढ़ा, हर्ष, अन्ना, राहुल, ब्राह्मण, सागर, गोलू व अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इस मामले में कुछ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की जांच जारी है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी।

More Stories
मिर्जापुर28अक्टूबर25* कमिश्नर IAS बालकृष्ण त्रिपाठी का तबादला
मुम्बई28अक्टूबर25*सोने की कीमत पिछले 8 दिनों में 10,420 रुपए घटकर आज 1,19,164 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है।
लखनऊ28अक्टूबर25*मौसम की करवट से बारिश ने बढ़ाई ठंड