मथुरा3-7-2023*चौकी राधा पुरम एस्टेट सराय आजमपुर थाना हाईवे की घटना
मनोज कुमार s/o मानसिंह निवासी सुखदेव नगर कॉलोनी का मामला सामने आया है कि मनोज कुमार आज करीबन दोपहर 2:00 बजे की करीब किशोरी कुंज कॉलोनी मैं गया अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी के पास और जाते ही कहा तुम केस वापस लेती हो या नहीं श्रीमती लक्ष्मी ने कहा कि हम केस वापस नहीं लेंगे इतने में ही उसने गाली गलौज देना चालू कर दिया और वहां खड़े सभी और पड़ोसी बोले भाई गाली गलौज मत दो तो उनसे बोला कि इसे मैं जान से मार दूंगा अगर इसमें केस वापस नहीं लिया तो इतने में लक्ष्मी का भाई आ गया महेश बोला भाई गाली गलौज क्यों दे रहा है तो इतने में महेश से हाथापाई हो गई उसने उसका गलवान पकड़कर उससे भी बत्तमीजी करने की कोशिश करी फिर देखते ही देखते आपस में गाली गलौज हो गई और मनोज कुमार ने बताया कि अगर साले तूने अपनी बहन से केस वापस नहीं लिया तो तेरी भी खैर नहीं है इसके चलते ही महेश ने चौकी पर तहरीर देते हुए चौकी इंचार्ज को पूरी घटना की जानकारी दी श्रीमान चौकी इंचार्ज ने पूरा आश्वासन दिया
संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें