भागलपुर
रिपोर्ट:-शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर 03 जुलाई 2023*श्रावणी मेला में अगले वर्ष की तरह इस वर्ष मिलेगी कांवरियों को सुविधा, 
भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में अगामी चार जुलाई को श्रावणी मेला उदघाटन को लेकर सदर एसडीओ धन्नजय कुमार ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अजगैविनाथ गंगा घाट, नमामि गंगे घाट, कांवरिया ठहराव स्थल, पुलिस बल ठहराव स्थल का निरक्षण कर जायजा लिया गया|
इस दौरान सदर एसडीओ धन्नजय कुमार ने मिडिया को बताया कि दो माह का श्रावणी मेला होना है इसके लिए पुलिस बल के आवास की जरूरत है जो कल तक जिला में सभी फोर्स आने पर सभी को अजगैविनाथ धाम के विभिन्न जगहों में ठहराया जाएगा| जो जगह को चिन्हित कर लिया गया है|और अगले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है|
साथ ही नमामि गंगे घाट में श्रावणी मेला उदघाटन होना एंव अजगैविनाथ गंगा घाट पर भी एक छोटा कार्यक्रम होना है | जो सारी तैयारी पुरी कर ली गई है| जो कमी है जो कल शाम तक सभी तैयारी पुर्ण कर ली जाएगी की बात कही| इस दौरान सीओ अमित राज, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, कृषि पदाधिकारी अजय मणि , एसआई अशौक कुमार सिंह सहित जिला के पदाधिकारी एंव प्रखण्ड के पदाधिकारी मौजूद थे|
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*