कानपुर बिग ब्रेकिंग :-
कानपुर03जुलाई23*मछली माफियाओं को संरक्षण देने वाले नवाबगंज स्पेक्टर प्रमोद पांडे के खिलाफ खबर चलाना एक पत्रकार को पड़ा भारी।
नवाबगंज स्पेक्टर प्रमोद पांडे ने व्हाट्सएप कॉलिंग करके पत्रकार को नोटिस भिजवाने की दे डाली धमकी।
जिसका ऑडियो हुवा वायरल।
जबकि आपको बताते चलें कि मछली माफियाओं को संरक्षण देने और उनके गंगाबैराज के अंदर जाने व अवैद्य मछली शिकार करके उसी रास्ते से निकलने वाले सभी मछली माफियाओं के लिए खोली गई खिड़की नवाबगंज थाना क्षेत्र की गंगाबैराज पुलिस चौकी क्षेत्र में है।
आपको जानकारी देते हुए बता दें अगर नवाबगंज स्पेक्टर का मछली माफियाओं के साथ कोई संपर्क नहीं है तो क्यों नहीं की अब तक मछली माफियाओं पर कोई कार्यवाही जो इनके नवाबगंज थाना क्षेत्र से ही अवैध मछलियों का शिकार करने जाते हैं और वही से ही सारी मछलियों को भी बाहर निकाला जाता है।
फिलहाल सुनिए नवाबगंज स्पेक्टर प्रमोद पांडे द्वारा पत्रकार को गुंडा कहते और कोर्ट से नोटिस भिजवाने की धमकी देने का 👇 ये व्हाट्सएप कॉलिंग वायरल ऑडियो।
More Stories
हाथरस18अक्टूबर25* व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ। पुलिस ने ओमवीर सिंह और सूर्यदेव को गिरफ्तार किया
वाराणसी18अक्टूबर25*धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।