मथुरा03जुलाई2023*वृंदावन के प्रेम मंदिर में विस्फोटक होने की देर रात पुलिस को झूंठी सूचना मिली।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट।
धर्म नगरी वृंदावन के प्रेम मंदिर में विस्फोटक होने की देर रात पुलिस को सूचना मिली। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के अनुसार सूचना पर पुलिस की तमाम टीमें दौड़ीं। पुलिस की टीमों द्वारा प्रेम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जांच पड़ताल की गई मगर कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि सूचना पुलिस के 112 नंबर पर आई थी। जिस नंबर से सूचना आई थी, वह फिलहाल स्विच ऑफ है। जल्द कॉल करने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट

More Stories
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित