मथुरा03जुलाई2023*वृंदावन के प्रेम मंदिर में विस्फोटक होने की देर रात पुलिस को झूंठी सूचना मिली।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट।
धर्म नगरी वृंदावन के प्रेम मंदिर में विस्फोटक होने की देर रात पुलिस को सूचना मिली। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह के अनुसार सूचना पर पुलिस की तमाम टीमें दौड़ीं। पुलिस की टीमों द्वारा प्रेम मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जांच पड़ताल की गई मगर कहीं कोई विस्फोटक नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि सूचना पुलिस के 112 नंबर पर आई थी। जिस नंबर से सूचना आई थी, वह फिलहाल स्विच ऑफ है। जल्द कॉल करने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।
संवाददाता बिजेंदर यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया