May 31, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर 02 जुलाई* डॉक्टर्स डे पर हुए सैटलाइट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और सीए डे में सीए सम्मान।

जोधपुर 02 जुलाई* डॉक्टर्स डे पर हुए सैटलाइट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और सीए डे में सीए सम्मान।

जोधपुर 02 जुलाई* डॉक्टर्स डे पर हुए सैटलाइट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और सीए डे में सीए सम्मान।

 

रिपोर्ट – जोधपुर से ऊषा गर्ग की रिपोर्ट , न्यूज़ यूपी आज़तक

 

जोधपुर 02 जुलाई* आज लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव के तत्वाधान में सीएचबी सेटेलाइट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स डे में कई डॉक्टर्स का माला साफा शॉल सर्टिफिकेट देकर मुंह मीठा कारवाकर किया गया जिसमे मुख्य अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष श्री परमसुख पुरोहित जी थे विशिष्ठ अतिथि प्रदेश प्रवक्ता अजय त्रिवेदी जी थे कार्यक्रम आयोजिका क्लब अध्यक्ष ऊषा गर्ग थी गर्ग ने बताया वर्ष पर्यन्त हमे हारी बीमारी में रात दिन सेवाएं देते है लॉकडॉऊन के दौरान भी सैटेलाइट हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं मरीजों को वैक्सीनेशन और टेस्टिंग सुविधाएं में अव्वल रहा उसके लिए हॉस्पिटल के सुप्रीटेंडेंट श्री नरसिंह माथुर ,डॉक्टर रमेश खत्री ,डॉक्टर जितेंद्र नारायण पुरोहित डॉक्टर महेंद्र पुरोहित डॉक्टर नीलिमा गोस्वामी डॉक्टर अंशुल माथुर ,डॉक्टर शिल्पा अग्रवाल डॉक्टर मंदीप परिहार डॉक्टर स्वेता जीनगर डॉक्टर दीपक अग्रवाल डॉक्टर विनीत तिवारी गांधी हॉस्पिटल डॉक्टर नेहा तिवारी रेलवे हॉस्पिटल डेंटिस्ट डॉक्टर अशोक राजपुरोहित भगवाणा राम मोहन कवर जगदीश माथुर उषा गर्ग ब्लॉक महा सचिव विजय मंगानी ब्लॉक सचिव इम्तियाज अली ललित जी योगेश जी विजय लक्ष्मी पीपल संजय पीपल चन्द्रकला गोस्वामी दीप्ति जालानी उपस्थित थे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.