चित्रकूट30जून2023*पुलिस अधीक्षक ने जोनल प्रतियोगिता में चित्रकूट पुलिस का नाम रोशन करने वाली महिला मुख्य आरक्षी को सम्मानित किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। 26वीं प्रयागराज जोन अन्तर्जनपदीय वार्षिक जूडो कलस्टर (महिला/पुरुष), जूडो, जिमनास्टिक,वुशू, ताईक्वांडो, कराटे, फेंसिंग व पेंचॉक स्लॉट प्रतियोगता वर्ष 2023 में महिला मुख्य आरक्षी तहरुन निशा को अण्डर 45 किलो वुशू में द्वितीय स्थान एवं अण्डर 48 किलो जूडो में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है । महिला मुख्य आरक्षी द्वारा जोन स्तर पर चित्रकूट पुलिस का नाम रोशन करने पर पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी लाइन्स/यातायात निष्ठा उपाध्याय द्वारा प्रतियोगिता में प्राप्त मेडल पहनाकर एवं प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । पुलिस अधीक्षक ने महिला मुख्य आरक्षी की प्रसंशा की गयी ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय एसपी सोनकर, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिव नारायण, उ0नि0 एपी रामदीन, उ0नि0 एपी0 गंगाचरन, प्रधान लिपिक अनुज पाण्डेय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”