पंजाब29जून2023*विवाहिता का अपहरण करने के मामले में आरोपी सोनू काबृ
– विवाहिता लक्ष्मी को किया बरामद, अदालत में करवाये गये 164 के ब्यान
अबोहर 29 जून (शर्मा, सोनू): थाना खुइयां सरवर के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई देसराज अन्य पुलिस पार्टी ने विवाहिता का अपहरण करने के मामले में आरोपी सोनू पुत्र शामलाल वासी अजीत नगर को काबू किया है। पुलिस ने विवाहिता को भी बरामद कर लिया है। विवाहिता गर्भवती बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी सोनू को अदालत में पेश किया जहां योग्य न्यायाधीश रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया जहां आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। महिला लक्ष्मी के अदालत में 164 के ब्यान कलमबद्ध किये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना खुइयां सरवर पुलिस को नीरज कुमार पुत्र बबलेश वासी जिला मैनपुरी हालबाद किल्लियांवाली भठा के ब्यानों के आधार पर मुकदमा नं 84, 28-6-23 भादस की धारा 365 उसकी पत्नी लक्ष्मी को किडनैप करने के आरोप में सोनू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फोटो नं :- 2, पुलिस पार्टी, आरोपी व महिला
——————-
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
लखनऊ30जून25**यूपी में 60 वर्ष पार कर चुके सभी व्यक्तियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड