चित्रकूट29जून2023*पहली बरसात में ही जलभराव की भीषण समस्या से हाहाकार।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने पुलिस बल लेकर कराई जल निकासी।
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट ।। नगर पालिका परिषद कर्वी के नवसृजित वार्ड शास्त्री नगर एसडीएम कॉलोनी में पहली बरसात में ही जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाने से हाहाकार मच गया। प्रशासन ने किसी तरह पुलिस बल के साथ जलभराव की समस्या का समाधान कराया। यह जलभराव की समस्या कई वर्षों से है लेकिन जब से नगरपालिका क्षेत्र में यह इलाका आया तब से जलभराव की समस्या और विकट हो गई क्योंकि उस क्षेत्र में अमर सिंह यादव की भूमिधरी होने से उसने जल निकासी बंद कर दिया ।अधिशासी अधिकारी लालजी यादव और कोतवाल गुलाब चंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे तथा सफाई कर्मियों से जल निकासी का कार्य कराया। जल निकासी को बाधित करने वाले अमर सिंह यादव ने अफसरों से काफी विवाद करता रहा लेकिन अधिकारियों ने सूझबूझ से जलभराव की समस्या को एन केन प्रकारेण विस्तारित कराकर अस्थाई रूप से तो जलभराव की समस्या से राहत दी है लेकिन जब तक नाला का निर्माण नहीं कराया जाता तब तक यहां जलभराव की समस्या का समाधान संभव नहीं है। बता दें कि रात में पानी बरसने से एसडीएम कालोनी का पूरा पानी शास्त्री नगर स्थित राजपूत शिक्षा मंदिर के पास जाकर भर गया। वहां जल निकासी बाधित रही इससे लोगों के घरों में पानी भर गया, नाथू हलवाई रघुनंदन के घर में पानी भर गया नत्थू का तो कच्चा मकान भी गिर गया, बच्चे बाल बाल बचे सुबह होते ही मोहल्ले के लोग सभासद शंकर यादव को सूचना दी, वह मौके पर पहुंचे और सभी मोहल्ला वासियों को लेकर उप जिला अधिकारी राजबहादुर के आवास जा पहुंचे एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी लालजी यादव को इस समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। एसडीएम के आदेश पर अधिशासी अधिकारी पुलिस बल लेकर मौके पर गए और जल निकासी कराई।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें