चित्रकूट29जून2023*थाना रैपुरा पुलिस ने लाइसेंसी राइफल से फायरिग करने वाले अभियुक्त को लाइसेंसी बन्दूक व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेंद्र चन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में उ0नि0 अजय बहादुर सिंह तथा उनके हमराही द्वारा अपनी लाइसेंसी बन्दूक से फायरिंग करने वाले अवैध को लाइसेंसी बन्दूक व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 29.06.23 को थाना रैपुरा में पंजीकृत मुअ0सं0 65/23 धारा 147,148,323,504,506 भादवि से संबंधित नामजद अभियुक्त अजय तिवारी पुत्र छोटेलाल तिवारी निवासी ग्राम भखरवार थाना रैपुरा जिला चित्रकूट को उसकी एक लाइसेंसी 12 बोर बंदूक मय 25 अदद कारतूस 12 बोर जिंदा के साथ उ0नि0 अजय बहादुर सिंह मय हमराही के साथ मकान अभियुक्त वहद ग्राम भखरवार से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा घटना के समय अपनी लाइसेंसी बंदूक से वादी पक्ष को डराने धमकाने के लिए हवाई फायरिंग किए जाने की पुष्टि होना पाया गया।
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*