ब्रेकिंग न्यूज अजीतमल औरैया
औरैया28जून2023*जनता महा विद्यालय अजीतमल में बाबा श्याम के जागरण में रात भर झूमे श्याम प्रेमी *
औरैया से सत्यप्रकाश बाजपेयी की रिपोर्ट यूपीआजतक।
आज जनता महा विद्यालय अजीतमल में डॉक्टर विनोद पांडेय के पौत्र शिवांश पांडेय के जन्मोत्सव कार्य क्रम के अवसर पर बाबा श्याम को राधा विमल दीक्षित पागल जी महाराज वृंदा वन धाम,रीतिका जैन आगरा,बंशी वर्मा आगरा,नीलम तिवारी कानपुर ,बेटू चंचल कानपुर सोनू ठाकुर आगरा ने सुन्दर सुन्दर श्याम भजनों से श्याम प्रेमियों को रात भर झूमने को मजबूर कर दिया। विमल दीक्षित पागल जी महाराज और बेटू चंचल ने तो अपने मीठे मीठे भजनों से आज जनता महा विद्यालय अजीतमल को खाटू श्याम दरबार ही बना दिया। सभी कलाकारों ने शमा ही बांध दिया। कार्य क्रम के आयोजक डॉक्टर विनोद पांडेय, नीलम पांडेय,डॉक्टर रामजी पांडेय, दीपू उपाध्याय, मोहित उपाध्याय, राजेश सिंह,निखिल दीक्षित,सेंगर, मोहित उपाध्याय, विवेक मिश्रा, आशीश बाजपैयी
संयोजक सुबोध पांडेय, मनीष पांडेय, कृष्णा पांडेय, राजा पांडेय, पंकज पांडेय, ने कार्यक्रम में बड़ी हिस्से दारी ली। इस अवसर पर दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव,और ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडेय अजीतमल, को कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर रामजी पांडेय को बाबा श्याम की फोटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी कलाकारों को भी स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!