औरैया07अगस्त2021*बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
जनपद औरैया में आम आदमी पार्टी की आई आंधी
विभिन्न दलों को छोड़कर लोग ले रहे हैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता
जनपद औरैया के आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष सुमेंद्र पोरवाल की अति सक्रियता के चलते विभिन्न राजनीतिक दलों से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी में सदस्यता लेने का क्रम जारी बना हुआ है इसी के अंतर्गत आज बिधूना विधानसभा के ग्राम अबाबर अड्डा में बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी सदस्यता ग्रहण की ग्राम वासियों को आम आदमी पार्टी में शामिल करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जब प्रदेश प्रभारी माननीय सांसद संजय सिंह जी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे तब आप लोगों को संपूर्ण न्याय मिलेगा आप लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं जो सुविधाएं आज दिल्ली की जनता ले रही है उससे भी बढ़कर सुविधाएं हम प्रदेश की जनता को देंगे इस अवसर पर बिधूना विधानसभा सदस्यता प्रभारी पिंटू शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष अछल्दा शिवम शर्मा सेक्टर प्रभारी रामगढ़ बीडीसी पुत्र दमन कुमार उर्फ सनी अरुण शर्मा मोहम्मद रफी अरुण शर्मा राजेश कुमार भुल्ली कठेरिया सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे
इसी अवसर पर ग्राम वासियों ने अपनी पीड़ा भी बताएं जिसमें उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के दबंग नेताओं में हमारी जमीन का फर्जी बैनामा करवा लिया हम लोगों को पास रहने की जगह नहीं इस पर जिला अध्यक्ष ने उनको आश्वस्त किया माननीय संजय सिंह के मुख्यमंत्री बनने पर आपके साथ न्याय होगा।
अखिलेश शाक्य की रिपोर्ट
More Stories
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-
सिवनी14अक्टूबर25*मप्र में एसडीओपी व थाना प्रभारी सहित 11 पुलिस कर्मियों पर डकैती की एफआईआर*
अलीगढ़14अक्टूबर25*12 नई नवेली दुल्हनें घर वालो को खाने में नशा देकर ,कैश और जेबर लेकर फरार।