*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान की रिपोर्ट*
अयोध्या 07 अगस्त *बस व ट्रक चालक आपस मे भिड़े*
*बीच बचाव कर रहे ग्रामीण की बस के यात्रियों ने की पिटाई*
*पुलिस मौके पर मौजूद*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत मटौली गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की शाम को डबल डेकर बस व ट्रक चालक आपस में किसी बात को लेकर मारपीट करने लगे वहां मौजूद ग्रामीणों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया जिस पर बस के यात्रियों ने बीच-बचाव कर रहे ग्रामीणों की पिटाई करने लगे।आसपास के लोगों ने पहुंच कर ग्रामीणों को बचाया।वही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 112 व हाईवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव को दी।सूचना मिलते ही दल बल के साथ पहुचे हाइवे चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।वही बस चालक बस की परमिट व अन्य कागजात नही दिखा सका है।बस में सवार यात्री परमिट से अधिक संख्या में लग रहे है।अभी हाल ही में बस चालक की लापरवाही से 18 लोगो की जान जा चुकी है।फिर भी डग्गामार प्राइवेट बसें नियमों को ताख पर रखकर लोगों की जान को जोखिम में डाल कर फर्राटा भरते नजर आ रहे है।अब देखना है कि विवाद को लेकर बस चालक व मारपीट कर रहे यात्रियों पर क्या कार्यवाही होती है।
More Stories
तमिलनाडु 31अगस्त 25*भाकपा (एमाले) का निर्माण होगा कम्युनिस्ट पार्टी के 100 वर्ष पर
तमिलनाडु 31अगस्त 25* स्टालिन की शादी में शामिल हुए कॉमरेड योगेन्द्र यादव
लखनऊ 31अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर उत्तरप्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरे..