पंजाब26जून2023*पटेल पार्क सुधार सभा ने लगाया नि:शुल्क शुगर जांच कैम्प
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश
अबोहर, 26 जून (शर्मा): अपेक्स क्लब अबोहर द्वारा पटेल पार्क सुधार सभा के सहयोग से स्थानीय पटेल पार्क में निशुल्क शुगर चेकअप कैंप लगाया गया। क्लब के पी आर ओ अपेकसिएन सुमेश भटेजा ने बताया कि कैंप कई लोगों ने अपना शुगर चैक करवाया। कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन अपेकसिएन पवन सिंगला ने बताया कि इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। प्रधान अपेकसिएन अजय अग्रवाल ने पहले इस पार्क की हालत बहुत खस्ता थी लेकिन पटेल पार्क सुधार सभा ने इस पार्क की नुहार बदल दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पार्क में गंदगी न फैलाएं और इसे साफ सुथरा व हरा-भरा रखने में सहयोग करें।
फोटो:1, पटेल पार्क में पौधारोपण करते।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*