August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26जून2023*गौवंसो से लदा ट्रक छोड़कर भागने वाले गौ तस्करों से पुलिस व SOG टीम की हुई मुठभेड़।

औरैया26जून2023*गौवंसो से लदा ट्रक छोड़कर भागने वाले गौ तस्करों से पुलिस व SOG टीम की हुई मुठभेड़।

*ब्रेकिंग न्यूज़

औरैया26जून2023*गौवंसो से लदा ट्रक छोड़कर भागने वाले गौ तस्करों से पुलिस व SOG टीम की हुई मुठभेड़।

ट्रक से गौ तस्करों के द्वारा गौवंसो को लेकर जाने की सूचना पुलिस को मिली थी।

SOG टीम व औरैया पुलिस ने ट्रक को पकड़ने के लिए घेराबंदी की जिस पर गौ तस्कर डिवाइडर पार कर ट्रक छोड़कर हो गए थे फरार।

ट्रक में पुलिस को 38 गोवंश मिले थे, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये साक्ष्य संकलन में थी जुटी।

पुलिस को सूचना मिली कि गौ तस्कर पकड़े गए ट्रक की जानकारी करने औरैया बुलेट गाड़ी से आ रहे है।

पुलिस व SOG टीम ने गौ तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।

औरैया के भगौतीपुर के पास तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर उन पर फायर कर दिया।

पुलिस ने भी बचाव में चलाई गोली, गोली लगने से एक गौ तस्कर शादाब घायल हो गया तो वही दूसरा साथी भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

घायल गौ तस्कर शादाब को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

पुलिस ने गौ तस्करों से दो तमंचा व कारतूस किए बरामद।

पूछताछ में गौ तस्करों ने गौ तस्करी करना किया स्वीकार शेष अभियुक्तों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम बनाई।

सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़। रिपोर्टर सत्य प्रकाश बाजपेई