भागलपुर25जून2023*मानवाधिकार सुरक्षा एवं सतर्कता परिषद की ओर से शहर में विधि व्यवस्था पर एक परिसंवाद का आयोजन किया गया,
जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम सुगन्ध ने की।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने चरमराई हुई विधि व्यस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले दिनों काजीवलीचक का धमाका, मौलानाचक में हत्या, हबीबपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हल्दीवाड़ी में दिन दहाड़े हत्या और कल शाम को हुसैनाबाद में हुए धमाके से एक की मौत एवं कई घायल हो जाने पर पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था एवं लापरवाही बताया गया ।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में सलीम सुगन्ध ने कहा कि केवल पर्व-त्यौहार के मौके पर ही जिला शांति समिति, सभी थानों में शांति समितियों की बैठक बुलाई जाती है। लेकिन हत्या, लूटमार, अशांति एवं हिंसा के विषय पर न तो शांति समिति की बैठक बुलाई जाती है न इस मुद्दे पर समाज को विश्वास में लिया जाता है।
आज के परिसंवाद में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द परिषद का एक शिष्टमंडल डीआईजी एवं डीएम साहब से मिलकर पुलिस पब्लिक तथा मानवाधिकार विषय पर सभी जिलों में शांति एवं विधि व्यवस्था विषय पर महीना में एक बार परिसंवाद आयोजित की जाएगी, जिसमें थाना क्षेत्र के अन्तर्गत उत्पन्न सभी समस्याओं का संबंधित पदाधिकारियों के साथ मिलकर त्वरित समाधान किया जाएगा।
बैठक में मो० इकरामुल हक, मो० मंजर आलम, राम किशोर सिंह, शकील खान, महफुज, अनीता कुमारी, बीबी सलमा, मो० जहाँगीर, मो० तबरेज (तब्बु), अरूण कुमार, मो० राशिद अंसारी आदि उपस्थित हुए।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*