May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

चित्रकूट19जून2023*थाना पहाड़ी ,थाना मारकुण्डी, एवं थाना बरगढ़ की महिला बीट आरक्षियों ने बीट क्षेत्र में महिला चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरुक किया*

चित्रकूट19जून2023*थाना पहाड़ी ,थाना मारकुण्डी, एवं थाना बरगढ़ की महिला बीट आरक्षियों ने बीट क्षेत्र में महिला चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरुक किया*

चित्रकूट19जून2023*थाना पहाड़ी ,थाना मारकुण्डी, एवं थाना बरगढ़ की महिला बीट आरक्षियों ने बीट क्षेत्र में महिला चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरुक किया*

*महिलाओं को बताया कि उनके साथ हो रहे उत्पीड़न के सम्बन्ध में पुलिस से ‘‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो*’’

संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला के कुशल निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान “मिशन शक्ति” के तहत प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ अंजनी कुमार सिंह की उपस्थिति में महिला बीट आरक्षी समिक्षा द्वारा ग्राम संजय नगर के प्रा0वि0 में, निरीक्षक शम्भू दयाल मौर्या थाना पहाड़ी की उपस्थिति में थाना पहाड़ी की महिला आरक्षी रेखा एवं महिला बीट आरक्षी रोशनी द्वारा ग्राम बारामाफी, थानाध्यक्ष मारकुण्डी अनिल कुमार की उपस्थिति में महिला बीट आरक्षी मोहिनी गौर एवं महिला बीट आरक्षी शिवानी गौर ने ग्राम जारोमाफी में महिलाओं/बालिकाओं के साथ महिला चौपाल आयोजित की गयी । इन महिला चौपालों में महिला बीट आरक्षियों ने महिलाओं/बालिकाओं को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया तथा शासन के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के पम्पलेट्स वितरित किये गए ।
महिलाओं/बालिकाओं को बताया गया कि उनके साथ हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के सम्बन्ध में पुलिस से ‘‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो’’ जिससे उनके साथ हो रहे उत्पीड़न को रोक जा सके । महिलाओं/बालिकाओं को गुड-टच, बैड-टच के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुये बताया गया कि अक्सर छोटे-छोटे बच्चों को हमारे जानने वाले ही बैड-टच करते हैं और हम समझ नहीं पाते, इसके सम्बन्ध में खुलकर बतायें तथा बच्चों का विशेष ध्यान रखें ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.