भागलपुर18जून2023*नव निर्वाचित पदाधिकारियों के दूसरी स्कूलिंग का आयोजन नवनिर्वाचित जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया।
एक नई चेतना और स्फूर्ति के साथ 2023-24 लायनेस्टिक कार्य काल का आगाज करने के लिए भागलपुर के चिन्मय इन होटल के प्रशाल में नव निर्वाचित पदाधिकारियों के दूसरी स्कूलिंग का आयोजन नवनिर्वाचित जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया । जिसमें बिहार और झारखंड से 92 पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, मोमेण्टो से नहीं ,शब्दों आचरण से बिहार और गोहाटी से पधारे सभी पदाधिकारियों का सम्मान किया गया । लग्न और उत्साह के साथ सभी नये पदाधिकारियों ने स्कूलिंग का लाभ उठाया जिससे एक जुलाई से शुरू होने वाले कार्यकाल में लीडरशिप एवं सेवा का लाभ जन जन तक पहुंचाया जा सके । गोहाटी से पधारे रिशभ लोहरा जी , पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नन्दा , उपजिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक, आगामी वर्ष के सचिव लायन गोपाल खेतडीवाल, सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने सभी को बेहतरीन तरीके से प्रशिक्षित किया। इन लोगों ने बतलाया कि सेवा का कार्य इस प्रकार से होना चाहिए कि उसका वास्तविक लाभ लाभार्थी को मिले । लोग यह कहें कि सच में लायन सेवा के प्रति समर्पित हैं । लायन बिनोद अग्रवाल जी जो भागलपुर से हैं एक जूलाई से लायन अन्तरराष्ट्रीय जिला तीन सौ बाइस ई के जिलापाल का कार्य भार संभालेंगे, 156 क्लब में समन्वय के साथ सेवा का उत्कृष्ट कार्य हो यह उनकी सोंच है । सेवा के कार्यों में चलो लायन्स गांव की ओर के तहत अडोप ए विलेज, अडोप ए चाइल्ड , लाइब्रेरी खोलने , लायन्स स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपूर्ण जिला तीन सौ बाइस ई में हो इसके लिए संकल्पित हैं । इसके साथ साथ गरीबों को भोजन ,कंबल,वस्त्र, पर्यावरण की सुरक्षा स्वास्थ्य सेवा का कार्य एवं हर विपदा के समय सेवा का कार्य करना उद्देश्य है । कार्यक्रम लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी की टीम ने अपने अध्यक्ष लायन प्रणव सुचन्ति के मार्गदर्शन में बेहतरीन तरीके से आयोजित किया। संयोजन लायन उज्जैन कुमार मालु ने किया। नवनिर्वाचित रीजनल चेयरपर्सन लायन संजय लाठ ने कहा कि इस प्रकार की स्कूलिंग से सेवा और लीडरशिप का लाभ समाज और राष्ट्र को अवश्य प्राप्त होगा। नवनिर्वाचित जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षक को खूबसूरत अन्दाज में प्रशिक्षण देने के लिए हार्दिक बधाई और सम्मान दिया तथा लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी को इस आयोजन के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम लजीज भोजन के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में जमालपुर, मुंगेर ,बौंसी ,रजौन ,पाकुड ,गोड्डा ,पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा ,सुपौल ,बेगुसराय ,भागलपुर, सुल्तानगंज, नवगच्छिया, जमुई, फारविसगंज, के पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।
लायन गोपाल खेतडीवाल
जिला कैबिनेट सचिव 23-24
Dist 322E
Lions International

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर