भरथना इटावा 6 अगस्त*
सेवावृत्ति सफाईकर्मी ज्ञानी सिंह को भावभीनी विदाई दी गई।
नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय मे आयोजित समारोह में पालिका अध्यक्ष हाकिम सिंह व अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल द्वारा बताया गया कि सेवानिवृत्त सफाईकर्मी ज्ञानी सिंह पालिका में लगभग 28 वर्ष से अधिक कार्य किया और उनके द्वारा पूर्ण निष्ठा लगन व ईमानदारी से कार्य किया गया और उनका कार्य दूसरों के लिए अनुकरणीय है,बताते चले कि ज्ञानी सिंह 31 जुलाई 2021 को सफाई कर्मचारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैंl
इससे पहले पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह व ईओ रामआसरे कमल द्वारा रिटायर सफाई कर्मी ज्ञानी सिंह
को पुष्प हार एवं अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया एवं एक लाख रुपये की धनराशि का पीएफएमएस उनके खाते में भेजा गया
इस दौरान प्रधान लिपिक अरविंद कुमार यादव संतोष कुमार यादव राजेंद्र कुमार सफाई प्रभारी पूरन सिंह चौहान आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया अरविंद रावत सभासद रोहित यादव रवि यादव शिवराम सिंह यादव बृजेश यादव सभासद प्रतिनिधि दलबीर सिंह यादव सुशील पोरवाल नानू बाबा राजू शुक्ला सहित अन्य पालिका कर्मी उपस्थित रहे।
फ़ोटो
भरथना से -अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़
More Stories
अयोध्या18अक्टूबर25*एक लाख 61 हजार दीपों से जगमग हुआ मां कामाख्या धाम
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम