गोंडा 05 अगस्त *कर्नलगंज-परसपुर रोड पर भीषण सड़क हादसे में प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन लोग गंभीर घायल,गोंडा रेफर*
कर्नलगंज (गोंडा) । स्थानीय तहसील मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूरी पर कर्नलगंज परसपुर मार्ग पर सड़क हादसे में बीती रात्रि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोंडा रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बसस्टॉप चौराहे से कर्नलगंज -परसपुर मार्ग स्थित ग्राम कर्नलगंज ग्रामीण के मजरा नचनी के पास तेज रफ्तार से जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि विकासखंड हलधरमऊ अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ के प्रधान प्रतिनिधि हारून अपने दो साथियों सैय्यद अली व काली प्रसाद के साथ किसी काम से जा रहे थे इसी दौरान कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित नचनी के पास तेज रफ्तार से जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए गोण्डा रेफर कर दिया ।
More Stories
सुलतानपुर29मई25*जून माह का निःशुल्क राशन 30 मई से 10 जून तक वितरित होगा,अधिकारी रखेंगे निगरानी*
प्रतापगढ़29मई25*डड़वा महोखरी गांव में फिर शुरू हुई दबंगई
नई दिल्ली29मई25*पीएम मोदी का दो दिनों में चार राज्यों का दौरा, आज यहां देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात..!*