[8/5, 8:50 PM] +91 97611 82082: *केंद्रीय विद्यालय,इटावा तक छात्रों,शिक्षकों,अभिभावकों को पहुंचना हुआ मुश्किल अधिकारियों की लापरवाही के चलते गड्ढों,कीचड़ में तब्दील हुआ मार्ग 15अगस्त से खुलेगा विद्यालय*
*जिलाधिकारी जी के कहने के बाद भी विद्यालय मार्ग में पड़ने वाली जानलेवा टूटी पुलिया का भी नहीं हुआ निर्माण*
*(उदय भान सिंह यादव)*
*इटावा-* जिलाधिकारी जी जहां केंद्रीय विद्यालय की अध्यक्ष है तब मुख्य सड़क से विद्यालय पहुंचने वाले एक किमी मार्ग पर जहां एक ओर निरंतर बढ़ती बारिश ने आमजन को गर्मी से राहत पहुंचाई तो वही जिसका खामियाजा अब बारिश होने के बाद केंद्रीय विद्यालय जाने वाले छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है। मुख्य सड़क से लेकर विद्यालय तक का कुछ ही मिनटों का रास्ता तय करने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं कई जगह लोग गड्ढों में फिसल कर गिर रहे हैं तो कई जगह उनके पर्सनल दो पहिया व चार पहिया वाहन विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे।
बारिश के पहले भी जलभराव की समस्या से आम लोगों को निजात देने के दावे प्रशासन कर रहा था लेकिन सारे के सारे दावे एक ही रात में धरे के धरे रह गए। गड्ढों के चलते मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है और मार्ग के बीच में कई महीनों नाला पर पुलिया टूटी है जिस पर कई बार दुर्घटना हो चुकी है लगातार हो रही वर्षा से प्रतिदिन बाइकै यहां फिसल रही हैं कई लोगों को तो चोट भी लग जाती है लेकिन क्या कर सकते हैं छात्र परेशान हैं मार्ग पर पानी के साथ कीचड़ भी भरा रहता है कई बार उबड़ खाबड़ होने से बच्चे भी फिसल कर गिर जाते हैं। केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग की समस्या बताते हुए *जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह यादव* ने कहा कि कॉरोना महावारी में राहत के बाद स्वतंत्रता दिवस से सरकार ने विद्यालय खोलने और 16, अगस्त से अध्ययन करने के आदेश दिए हैं लेकिन केंद्रीय विद्यालय जाने वाले जर्जर मार्ग और टूटी पुलिया तत्काल बनबायी जाए जिससे जिससे कोई बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके ।
[8/5, 8:52 PM] +91 97611 82082: *इटावा:-* यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2021 का परीक्षाफल 31 जुलाई को बोर्ड की बेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है। छात्र परीक्षाफल सम्बन्धी कठिनाई निवारण हेतु प्रार्थना पत्र जनपद के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय के ई – मेल पर 11 अगस्त की शाम 05.00 बजे तक दे सकते हैं। छात्रों को प्रार्थना पत्र में नाम, कक्षा, अनुक्रमांक, जनपद का नाम तथा अपना मोबाइल नम्बर अंकित करना अनिवार्य होगा। *जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि सम्बन्धित छात्र परिषद की ई – मेल आई डी roprgresult2021helpdesk@gmail.com एवं हैल्पलाइन न. 0532-2423265, एवं मो. न. 09838510862 पर सम्पर्क कर सकते है।* साथ ही जनपद के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि परीक्षाफल के समय उनके द्वारा परिषद की बेबसाइट पर भरे गए प्री बोर्ड, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा के भरे गए नम्बरों के अभिलेखों को विद्यालय में सुरक्षित रखा जाए, जिसे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सके।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*