चित्रकूट 03 जून* पुलिस अधीक्षक ने आरओआईपी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया
संवाददाता – चित्रकूट से ब्यूरो चीफ़ संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
चित्रकूट 03 जून* डायल 112 के प्रभावी सुदृणीकरण हेतु पुलिस अधीक्षक ने आरओआईपी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन्स चित्रकूट में स्थित डायल 112 सेवा के प्रभावी सुदृणीकरण हेतु आरओआईपी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान महोदया द्वारा प्रभारी डायल 112 को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर आरओआईपी कार्यालय आकर चैकिंग करते रहे जिससे सेवा को अधिक प्रभावी किया जा सके तथा समय-समय पर डियूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मी को कॉल करके क्रॉस चेक करते रहें जिससे हम आश्वस्त रहें की हमारे पुलिस कर्मी सतर्कतापूर्वक डियूटी कर रहे हैं । प्रभारी डायल 112 को यह भी निर्देश दिये गये कि पीआरवी वाहनों के भी आकस्मिक चैकिंग करते रहें, पीआरवी वाहन अपने रोस्टर के अनुसार प्रभावी रहें तथा इवेन्ट प्राप्त होने पर तत्काल इवेंट अटेंड करें ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स श्रीमती निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी एलआईयू अनुज पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ राज कमल, क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय एसपी सोनकर, प्रभारी डायल 112 निरीक्षक शिवमूरत यादव, पीआरओ प्रदीप कुमार पाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।