पंजाब02मई2023*एक्सचेंज के पास नई बनी सडक़ पर बरसाती पानी की निकासी न होने से लोग परेशान
अबोहर, 02 जून (शर्मा/सोनू): एक्सचेंज के पास क्लब को जाने वाली सडक़ पर बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात का पानी भर जाने से राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सडक़ पर बरसाती पानी के निकासी का प्रबंध किया जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके। पानी भरा होने से इस पर मच्छर आदि पनपने लगेगें जिससे बिमारियां फैलने का भी भय रहेगा। इसलिए सडक़ पर खड़े पानी का जल्द से जल्द निकास करवाया जाये।
फोटो: 5 सडक़ पर खड़ा बरसाती पानी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* जलालगढ़ थाना के द्वारा कांड में लूटे गए मोबाईल एवं लैपटॉप को बरामद करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार
मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु भारतीय