ग्वालियर02मई23*डीआरपी लाईन ग्वालियर में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने किया योगा*
ग्वालियर से सत्यबीर सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक
ग्वालियर। आज दिनांक 02.06.2023 को *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे* के निर्देश पर *डीएसपी पुलिस लाईन श्री विजय भदौरिया* व *रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री सत्यप्रकाश मिश्रा* द्वारा पुलिस लाईन ग्वालियर स्थित परेड ग्रांउड में ग्वालियर पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों को योगा कराया गया। पुलिस लाइन ग्वालियर में योगा का अभ्याय *योगाचार्य अभिलाष रावत जी* द्वारा कराया गया। उन्होने बताया कि योग के माध्यम से आप खुद को फिट रख सकते है, साथ ही बच्चों और परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करे, क्योंकि आमतौर पर देखा जा रहा है कि बच्चे और अन्य सदस्य शरीर की देखभाल में लापरवाही करते है और इससे उसका शरीर बेडोल हो रहा है और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे है और इससे बचने के लिए योग ही सबसे महत्वपूर्ण है। उक्त योगाभ्यास में 400 से अधिक ग्वालियर जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुये।
इस अवसर पर *डीएसपी पुलिस लाईन विजय भदौरिया* ने बताया कि शरीर को फिट रखने के लिए योग ही सबसे उपयुक्त है और इससे आपका आत्मबल भी बढ़ता है। हमारी कार्यप्रणाली ऐसी है कि हमारा खाने पीने का समय निर्धारित नही रहता है। ऐसे में शरीर में कई बिमारिया पनपने लगती है। उन्होने बताया कि हमें सुबह के समय नियमित रूप से योगा करके स्वंय को फिट व स्वस्थ रख सकते है साथ ही योग से आपका शरीर फुल चार्ज हो जाता है और आलस खत्म होने के बाद आप अपने काम में सामान्य से काफी अच्छा महसूस करते है। योग प्रतिदिन करने से आपको कई बीमारियों से बचाव होता है।
उक्त योगाभ्यास में *डीएसपी पुलिस लाईन श्री विजय भदौरिया, प्रशिक्षु आईपीएस सुश्री विदिता ढ़ागर, डीएसपी ट्रेफिक श्री नरेश बाबू अन्नौटिया, डीएसपी ट्रेफिक बैजनाथ प्रजापति, सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर, सीएसपी महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री सत्य प्रकाश मिश्रा, सूबेदार रूमा नाज, सूबेदार अजय प्रताप राजावत, सूबेदार आयुष मिश्रा, सूबेदार अनुपम भदौरिया, सूबेदार राघवेन्द्र जादौन, सूबेदार अभिषेक रघुवंशी* के ग्वालियर जिले के समस्त थाना प्रभारी व पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*