ब्रेकिंग न्यूज़
मथुरा 24 मई 2023 राया दाऊजी रोड हाईवे कट नहर के पास गांव पिलकुनी मैं पेड़ से टकराई इको वेन 4 की मौके पर ही मौत
मथुरा से सरफराज खान की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
क्षेत्र राया हाईवे के पास नहर पर हुआ एक्सीडेंट बताया जा रहा है आ गई से आ रही इको वेन जिसमें 5 व्यक्ति बैठे हुए थे 4 की मौके पर ही मौत हो गई गाड़ी 80 की हाई स्पीड में थी जिसमें मृतक अंचल पुत्र प्रेम सिंह निवासी दाऊजी ,2 आकाश पुत्र ओमवीर सिंह निवासी दाऊजी थाना बलदेव, 3 योगेश पुत्र भूरी सिंह निवासी दाऊजी ,4 अंकित अग्रवाल पुत्र पवन कुमार निवासी दाऊजी कस्बा थाना बलदेव, 5 घायल शैंकी पुत्र शैलेंद्र कुमार निवासी आंगई थाना बलदेव सभी दाऊजी से नोएडा घूमने के लिए जा रहे थे सूचना मिलते ही राया पुलिस ने पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल भर्ती कराय
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।