November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रायबरेली 03 अगस्त *शोपीस बने कैर एवं पहरेमऊ के सरकारी नलकूप

रायबरेली 03 अगस्त *शोपीस बने कैर एवं पहरेमऊ के सरकारी नलकूप

रायबरेली 03 अगस्त *शोपीस बने कैर एवं पहरेमऊ के सरकारी नलकूप

संवाददाता पवन कुमार
महराजगंज रायबरेली शोपीस बनकर रह गए हैं सरकारी नलकूप। आसमान से बारिश पर्याप्त ना होने से किसानों के चेहरे वैसे भी मुरझाए हुए हैं वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग द्वारा लगवाए गए नलकूप महज शोपीस बनकर रह गए कैर ग्राम सभा में स्थित सरकारी नलकूप 3 वर्ष पूर्व लगा था लेकिन 3 महीने भी चलना मुश्किल हो गया । कोतवाली क्षेत्र के कैर ग्राम सभा एवं पहरेमऊ ग्राम सभा में स्थित सरकारी नलकूप किसानों के किसी काम के नहीं रहे जहां किसानों की फसल सूख रही है तो वही विभागीय उदासीनता के चलते किसानों की जमीन बंजर हो रही है और किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पहरेमऊ ग्राम सभा में स्थित सरकारी नलकूप की खबर छपने के बाद नींद से जागे सिंचाई विभाग ने मोटर डालकर इतिश्री कर दी लेकिन नलकूप से पानी नही निकला। वही आपरेटर ने बताया था कि यहां पर बोर सफल नहीं हो पा रहा है खबर के असर से सिंचाई विभाग ने मोटर डालकर यह दिखाने का प्रयास किया कि हम काम कर रहे हैं धान की फसल को इस समय पानी की सख्त आवश्यकता है लेकिन इन नलकूपों की ना चलने की वजह से किसानों की फसल सूख रही है पहरेमऊ क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं किसान संतोष ने बताया की नलकूप ना चलने की वजह से किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है ‌ । जहां सरकार लाखों खर्च कर इन नलकूपों को लगवाती है तो वहीं दूसरी ओर विभागीय उदासीनता के कारण किसानों को इनसे कोई लाभ नहीं मिल पा रहा‌।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.