कानपुर 24 मई* कछुआ दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया
संवाददाता – कानपुर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर 24 मई* पनकी में स्थित प्राचीन कछुआ तालाब जो 350 वर्ष पुराना बताया जाता है यहां की मान्यता है कि यहां पर लोग जो भी आते हैं भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद कछुआ और मछली को भी दाना खिलाते हैं इसके उपरांत यह मंदिर पनकी मंदिर से ठीक 1 किलोमीटर के अंतर मे पड़ता है पनकी मंदिर आने वाले भक्तों भी कछुआ तालाब आकर के भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद कछुआ और मछलियों को दाना खिलाते हैं और उनके दर्शन करते हैं हम आपको बता दें आज विश्व कछुआ दिवस के अवसर पर पनकी में स्थित कछुआ तालाब नागेश्वर मंदिर पर भी कछुआ दिवस मनाया गया वहीं पर आने वाले क्षेत्रीय भक्तों द्वारा कछुआ और मछली को पनीर और दाना खिलाए गए और शाम को आरती के समय काफी लोग एकत्रित हुए वहीं पर मंदिर के महंत देवीदयाल पाठक ने बताया यह मंदिर प्राचीन मंदिर है और यहां पर 350 वर्ष पुराने कछुआ तालाब में भारी भारी कछुआ कछुआ पाए जाते हैं काफी संख्या में मछली और कछुआ पाए जाते हैं महंत का कहना था पहले इस कछुआ तालाब में कोई भी सुंदरीकरण नहीं था लेकिन योगी सरकार द्वारा बजट पास होने के बाद अब एक पर्यटक के रूप में बन चुका है यहां पर अब लोग दूर-दूर से आकर के भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के बाद कछुआ और मछली को दाना खिलाकर उनके दर्शन करते हैं आज कछुआ दिवस पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा आने वाले भक्तों ने कछुआ दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस नाम बताओ नाम कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।