जिलाधिकारी अपडेट 20, मई 2023 कानपुर नगर।
कानपुर 20 मई 2023*एनएच-91 में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी श्री विशाख जी द्वारा आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जनपद कानपुर नगर के एनएच-91 में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया गया। जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग सं० 91 का चौड़ीकरण करते हुए नवीन मार्ग का निर्माण आई०आई०टी०, कानपुर नगर से गांगूपुर, बिल्हौर कानपुर नगर तक किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 60 कि०मी० है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन राजमार्ग से संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए-
• निरीक्षण के दौरान आई०आई०टी० गेट से मंधना की ओर लगभग 03 कि०मी० के खंड में निर्माण कार्य की प्रगति अत्यधिक धीमी गति से पाए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को निर्देशित किया गया कि उक्त खंड में पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन/मशीनरी आदि लगाकर निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जाए।
• परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यह सुनिश्चित करें कि मंधना के पास अवस्थित हाईटेंशन लाइन का यू०पी०पी०टी०सी०एल० के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र हाईटेंशन लाइन का विस्थापन का कार्य कराया जाए।
• कार्यदायी संस्था पी०एन०सी०, बिठूर, कानपुर हाइवे प्रा०लि० के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन राजमार्ग में सुगम यातायात के लिए सर्विस रोड को सुव्यवस्थित तरीके से मोटरेबुल कराना सुनिश्चित करें।
• कार्यदायी संस्था पी०एन०सी०, बिठूर, कानपुर हाइवे प्रा०लि० के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि आवासीय आबादी एवं आद्योगिक इकाइयों के खंड में स्थित सभी बाईपासों एवं मार्ग सेक्सन को मानसून से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
• परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यह सुनिश्चित करें कि निर्माणाधीन राजमार्ग से संबंधित विभिन्न लंबित प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं अपर जिलाधिकारी(भू०अध्या०) के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारण कराया जाए।
• परियोजना निदेशक यह सुनिश्चित करें कि निर्माणाधीन राजमार्ग में यातायात से संबंधित स्पष्ट संकेतांक लगवाए जाएं।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी अपर जिलाधिकारी (भू०अध्या०) श्री सूरज कुमार यादव, परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री प्रशांत दुबे, परामर्शदाता, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री सतेन्द्र कुमार सिंह एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक