चित्रकूट 20 मई 2023*थाना पहाड़ी पुलिस के बीट आरक्षी की ततपरता से खोए हुऐ बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में गुमशुदा/अपहृतों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी राजापुर शीतला प्रसाद पांडेय के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी पुलिस ने गुमशुदा बालक को 01 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
आज दिनांक 20.05.2023 को समय करीब 11 बजे विजय नारायण निवासी देवल थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट द्वारा थाना के सीयूजी नम्बर सूचना दी कि उनका 06 वर्षीय बालक सौरभ गुम हो गया है मिल नहीं रहा । वरि0उ0नि0 राहुल पांडेय द्वारा इसकी सूचना बीट आरक्षी सूर्यकांत यादव को दी गयी । बीट आरक्षी सूर्यकांत यादव द्वारा अपने बुद्धि कौशल का प्रयोग करते हुये गुमशुदा बालक के परिजनों से उसकी फोटो लेकर स्वयं के बनाये अपने बीट के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी गयी एवं आस पास जानकारी की गयी तो ज्ञात हुया की ग्राम खैरी में महेश यादव को बालक मिला है । इस पर आरक्षी सूर्यकांत यादव द्वारा उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया एवं परिजनों को सूचना दी गयी । समय करीब 12 बजे क्षेत्राधिकारी राजापुर एवं वरि0उ0नि0 राहुल पांडेय की उपस्थिति में बालक शौरभ को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । पुलिस की तत्परता के लिए बालक के परिजनों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पुलिस का धन्यवाद दिया एवं बालक को पाकर उनके परिजनों के चेहरे की मुस्कान लौटी।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*