मथुरा20मई2023*थाना बल्देव पुलिस ने एक अवैध तमंचा सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेश के अनुपालन में चोरों , लुटेरों व अवैध शस्त्र रखने वालों तथा वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी संजय कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन व नेतृत्व में उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार भाटी चौकी इंचार्ज माइल स्टोन 131 यमुना एक्सप्रेस-वे , थाना बल्देव मय पुलिस बल के स्मृत स्थल श्री वीरी सिंह हथकौली के गेट के सामने के पास से एक अभियुक्त को अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 178/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 20.05.2023 की रात्रि को समय 02.40 बजे उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार भाटी मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्मृति स्थल श्री वीरी सिह हथकौली के गेट के सामने से अभियुक्त प्रेमशकर उर्फ प्रेमा पुत्र हम्वीर सिह निवासी हथकौली थाना वल्देव मथुरा उम्र 26 वर्ष को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । अवैध तमंचा की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 178/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।
*गिरफ्तारी दिनांक , समय व स्थान-*
स्मृति स्थल श्री वीरी सिह हथकौली के गेट के सामने, थाना बलदेव जिला मथुरा , दिनांक 20.05.2023 , समय 02.40 बजे रात्रि
*गिरफ्तार अभियुक्त*
प्रेमशकर उर्फ प्रेमा पुत्र हम्वीर सिह निवासी हथकौली थाना वल्देव मथुरा उम्र 26 वर्ष
*अभि0 से बरामदगी*
1. एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर
2. एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1. श्री संजय कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना बलदेव मथुरा ।
2. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार भाटी चौकी प्रभारी माइल स्टोन 131 यमुना एक्सप्रेस-वे ।
3. है0का0 999 सज्जनाल थाना बलदेव जनपद मथुरा।
4. का0 546 अर्जित कुशवाह थाना बलदेव जनपद मथुरा।
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*सपा पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को राखी बाँधी।
नई दिल्ली9अगस्त25*पीएम मोदी ने बच्चों के बीजक मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार।
लखनऊ9अगस्त25* यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 5 बजे की बड़ी खबरें……..*