मथुरा 19 मई 2023*कोविड योद्धा डॉ अशोक कुमार को श्रृद्धांजलि , द्वितीय पुण्य तिथि पर याद किए गए*
संवाददाता बिजेंदर यूपी आज तक मथुरा की रिपोर्ट
यमुना पार लक्ष्मी नगर निवासी कोविड योद्धा डॉ अशोक कुमार की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई इस मौके पर डॉ अशोक कुमार को उनके द्वारा सरकारी सेवा में दिए गए बलिदान
को याद किया गया।
डॉ अशोक कुमार कोविड की तीसरी लहर में हजारों लोगों की जान अपनी सेवा के दौरान बचा गए लेकिन कोविड सरकारी अस्पताल में सेवा के दौरान उन्हें संक्रमण हो गया और लाखों कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। डॉ अशोक कुमार मथुरा के मूल निवासी थे एवं आगरा जनपद में तैनात थे
उनकी _पत्नी डॉ उषा सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांट में तैनात हैं। उनके 2 बच्चे हैं एक बच्चा उन्हीं के पद चिन्हों पर चलने के लिए एम .बी.बी .एस कर रहा है।_ डॉ अशोक कुमार के पिता डॉ भगवान सिंह एवं भाईयों सहित परिवार में कुल 13 चिकित्सक हैं जिनका रिकार्ड इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है।
श्रृद्धांजलि सभा में जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ जनपद के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों एवं चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ, स्थानीय लोगों एवं दूरदराज़ से आए व्यक्तियों ने डॉ अशोक कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–