कानपुर 19 मई 2023*स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देश के 100 शहरों को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2015 में स्मार्ट सिटी मिशन की शुरूआत की गयी थी, जिसके तहत देश के 100 शहरों को स्मार्ट शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना तथा उनके जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु खेल के मैदानों, पार्कों, खुले जिमों एवं अन्य मनोरंजन स्थलों का निर्माण करना, स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना, बेहतर यातायात प्रबन्धन करने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, स्थानीय व्यंजन, खेल संस्कृति, कला इत्यादि के आधार पर शहर को पहचान देना व उसके विकास हेतु बुनियादी ढांचें और सेवाओं के लिए स्मार्ट समाधान खोजना है।
उपरोक्त उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कानपुर स्मार्ट सिटी द्वारा विगत वर्षों से लगातार कानपुर को कला, शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ावा देने के साथ ही साथ बिजली एवं पानी की बेहतर व्यवस्था एवं उचित प्रबन्धन करने की दिशा में विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है।
समय पर इसका बेहतर परिणाम सुनिश्चित हों और आम लोगों तक जल्द से जल्द लाभ इसका पहुंच सकें, इसके लिए मण्डलायुक्त/कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 के अध्यक्ष डा0 राज शेखर की अध्यक्षता में साप्ताहिक रूप से स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की कार्य प्रगति के सम्बन्ध में बैठक की जाती है।
आज दिनांक 19 मई, 2023 को मण्डलायुक्त शिविर कार्यालय में स्मार्ट सिटी की साप्ताहिक बैठक आहूत की गयी, जिसमें नगर आयुक्त/मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी के साथ ही स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं के कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधिगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
*बैठक में लिए गए निर्णयों और मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों के महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं -*
1- सर्वप्रथम कानपुर स्मार्ट सिटी लि0 में चल रहे सभी प्रोजेक्ट की विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी।
2- कानपुर स्मार्ट सिटी में अब तक कुल 60 प्रोजेक्ट चल रहे हैं, जिनमें 45 प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष 15 प्रोजेक्ट अभी चल रहे हैं।
3- पूर्ण कर लिये गये इन 45 प्रोजेक्ट्स में 30 प्रोजेक्ट्स को सम्बन्धित विभाग को हैण्ड ओवर कर दिया गया तथा शेष 15 प्रोजेक्ट्स को भी 15 जून तक सभी सम्बन्धित विभागों को हैण्ड ओवर कर दिये जायेंगे। इस हेतु बैठक में किस प्रोजेक्ट को किस तिथि तक सम्बन्धित विभाग को हैण्ड ओवर किया जायेगा, के सम्बन्ध में तिथि निर्धारित की गयी।
4- शेष 15 प्रोजेक्ट्स जो अभी चल रहे हैं, इन ऑन गोइंग प्रोजेक्ट्स में 10 प्रोजेक्ट को माह जून, 2023 के अंत तक पूर्ण कर इन्हें 15 जुलाई तक सम्बन्धित विभाग को हैण्ड ओवर कर दिया जायेगा।
5- सिर्फ 5 ऐसे प्रोजेक्ट्स शेष रहेंगें, जिनकों पूर्ण करने में अभी 3 से 9 महीनें का समय लगने की सम्भावना है, जिसमें विशेषकर की चुन्नीगंज कन्वेंशन सेंटर को माह दिसम्बर तक पूर्ण करना, इलेक्ट्रीसिटी स्काडा को माह अक्टूबर में हैण्ड ओवर करने, वाटर स्काडा को माह अगस्त में पूर्ण कर हैण्ड ओवर करने, ब्यूटीफिकेशन ऑफ वीआईपी रोड जिसका कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है, इसे माह अक्टूबर के अन्त तक पूर्ण करना तथा कलेक्ट्रेट में मल्टी लेवल पार्किंग में कई प्रशासनिक दिक्कतों के आने के कारण इसे पूर्ण करने में 1.5 से 2 साल में पूर्ण करने की संभावना है।
6- बैठक में इंटीग्रेटेड ट्राफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) का भी विस्तृत रूप से रिव्यू किया गया। इसके तहत अब तक टेक महिन्द्रा द्वारा कुल 50 ट्रैफिक लाइट्स (एटीसीएस) व ओनिक्स द्वारा 68 ट्रैफिक लाइट्स (एटीसीएस) तथा 12 जंक्शन पर आई0टी0एम0एस0 ई-चालान की व्यवस्था चालू है, जिनमें 7 में ई-चालान की प्रक्रिया ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही है तथा शेष 5 जगहों पर कतिपय कारणों ई-चालान नहीं किया जा पा रहा है।
7- बैठक में टेक महिन्द्रा द्वारा सेन्सर बेस्ड ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल के संचालन में कतिपय कठिनाइयांे के आने की बात कही गयी। उसी तरह से बैठक में ट्राफिक पुलिस की ओर उपस्थित अधिकारी द्वारा भी बताया गया कि कई जगहों पर सेन्सर बेस्ड ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल का सफल संचालन नहीं हो पा रहा है, जिस कारण कुशल यातायात प्रबन्धन में कठिनाई आ रही है।
आयुक्त ने इसे गम्भीरता से लेते हुए टेक महिन्द्रा व ओनिक्स टीम को इस वर्ष माह जून के अन्त तक का अल्टीमेटम देते हुए इन सभी सेन्सर बेस्ड ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल को ठीक कराकर इनका सफल संचालन शुरू कराये जाने के निर्देश दिए अन्यथा की दशा में एजेन्सी के विरूद्ध धनराशि रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया जायेगा और उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। इसके लिए आयुक्त ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सम्बन्धित एजेन्सी को नोटिस निर्गत करने को कहा।
8- लगातार अनुश्रवण और नियमित निर्देश देने के बावजूद भी उपरोक्त सेन्सर बेस्ड ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल और लगाये गये सभी कैमरों का पूर्ण रूप से सफल संचालन न करने के लिए आयुक्त ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसके लिए जिम्मेदार आई0टी0एम0एस0 (ITMS) की पूरी टीम का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने को कहा।
आई0टी0एम0एस0 (ITMS) के सभी कैमरे और सभी सेन्सर बेस्ड ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल फुली फंक्शनल हो जाने के उपरान्त एक माह के परीक्षण कर ही वेतन भुगतान करने पर विचार किया जायेगा।
*……………………*

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।