हरदोई18मई2023*पिहानी में चुनावी रंजिश में सपा-बसपा के हजारों कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने किया कंट्रोल
पिहानी (हरदोई)
*सोशल मीडिया पर छींटाकशी ने भड़काई बदले की आग*
*मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडा फटकार कर किया स्थिति पर कंट्रोल, टला बड़ा हादसा*
सपा की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन व पूर्व चेयरमैन मरहूम डॉ० सईद की पत्नी शाहीन बेगम तथा बसपा के थोड़े वोटों से पराजित प्रत्याशी, पूर्व पालिका अध्यक्ष जमाल साजिद चांद के समर्थकों में सोशल मीडिया पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियों को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों पक्ष के हजारों समर्थक गाली गलौज करते हुए एक-दूसरे के आमने-सामने भिड़ गए। माहौल बिगड़ने लगा और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मरने-मारने पर उतारू हो गए।
सूचना मिलते ही अतिरिक्त कोतवाल पीपी सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ पर मौके पर पहुंचे और डंडे फटकारते हुए पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। दोनों पक्षों के असरदार लोगों को समझाया बुझाया तथा न मानने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
दो समुदायों में चल रही पुरानी रंजिश को मद्दे नजर रखते हुए अति संवेदनशील पिहानी कस्बे की इस वारदात को पुलिस के उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से लिया है।
बताते चलें कि सपा की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन शाहीन बेगम व बसपा के पूर्व चेयरमैन जमाल साजिद चांद का घर आमने-सामने ही है। दोनों के समर्थक भी कम-ज्यादा संख्या में हर समय घर पर रहते हैं।
बुधवार की रात नवनियुक्त चेयरपर्सन शाहीन बेगम और पूर्व पालिका अध्यक्ष जमाल साजिद चांद के समर्थकों में तीखी कहासुनी हुई। पूर्व पालिका अध्यक्ष जमाल साजिद चांद ने कहा कि चुनाव हार जाने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम व निजी व्यवसाय के कारण, उन्हें तुरंत दिल्ली जाना पड़ा। इसी बात को लेकर सपा व नवनियुक्त चेयरमैन शाहीन बेगम के समर्थक सोशल मीडिया पर भगोड़ा कहकर हूटिंग कर रहे थे। सपा चेयरपर्सन शाहीन बेगम ने बसपा के पूर्व चेयरमैन जमाल साजिद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से फॉर्चून गाड़ी व अन्य चीजें दान में देने की बात कहकर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की। इससे माहौल बिगड़ा।
गौरतलब है कि सपा व बसपा समर्थक लगातार एक दूसरे पर हूटिंग कर अपने प्रत्याशी की टैंपो हाई कर रहे हैं। पूर्व चेयरमैन जमाल साजिद चांद बुधवार सुबह दिल्ली से वापस आए। उन्होंने अपने समर्थकों से सोशल मीडिया पर लाइव वार्ता की। इसी बात को लेकर पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरपर्सन के यहां हजारों समर्थकों की भीड़ लग गई। दोनों लोग एक दूसरे पर हूटिंग का आरोप लगाने लगे। लगातार माहौल बिगड़ता जा रहा था। हजारों की संख्या में दोनों पक्ष के समर्थक सड़कों पर उतर आए। इस दौरान पुलिस को सूचना हुई पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अतिरिक्त कोतवाल पी पी सिंह ,कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, कस्बे के हेड कांस्टेबल पवन सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, मोहित कुमार ,संदीप कुमार ,राजेश कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस बल ने सड़कों पर लाठियां चटका कर समर्थकों की भीड़ को तितर-बितर किया। सपा बसपा के कैंडिडेट्स को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि चुनाव में जीत हार का निर्णय हो चुका है, एक दूसरे का सम्मान करें। फिलहाल पुलिस के सामयिक हस्तक्षेप से एक बड़ा हादसा टल गया। माहौल तनावपूर्ण है किंतु स्थिति नियंत्रण में है। घटना के बाद कोतवाल वेणी माधव त्रिपाठी ने कस्बे में पुलिस गश्त बढ़ा दी है।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*