फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
फर्रुखाबाद18मई2023*ग्राम समाज द्वारा आयोजित कथा के प्रसाद से हुई फूड पॉइजनिंग
करीब 1 सैकड़ा ग्रामीण हुए बीमार, जिसमे दर्जनों बच्चे शामिल
देर रात्रि 3:30 बजे तक जिला अस्पताल में भर्ती हुए 30 बच्चों समेत 62 मरीज
बड़ी संख्या में मरीज आने के चलते इमरजेंसी में एक-एक बेड पर लिटाया गए 3- 3 मरीज
गांव से मरीजों को लाने के लिए लगाई गई दो दर्जन एंबुलेंस
जिला अस्पताल में सीएमएस के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक डॉक्टरों की टीम मरीजों की देखभाल में जुटी
ग्राम नगला चंदेला में बीते 13 मई से चल रही थी भागवत कथा
ग्राम समाज के लोगों के सामूहिक सहयोग से आयोजित जा रही थी कथा
बुधवार शाम कथा में गोवर्धन पूजा के बाद बांटा गई खीर पूड़ी चने का प्रसाद
ग्रामीणों के अनुसार 3 सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने खाया प्रसाद
देर रात्रि बड़ी संख्या में बच्चों की तबियत बिगड़नी शुरू हुई
आनन फानन ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर मरीजों को सीएचसी बरौन पहुंचाया
सीएचसी बरौन बंद होने के चलते सीधे जिला अस्पताल लाए जाने लगे मरीज
रात्रि 12:00 बजे के बाद से जिला अस्पताल लोहिया में मरीजों का लगने लगा ताता
सीएमएस डॉक्टर राजकुमार गुप्ता के अनुसार रात्रि 3:30 बजे तक जिला अस्पताल पहुंचे कुल 62 मरीज
सभी मरीजों को निगरानी में रखा गया है किसी भी मरीज की नहीं है ज्यादा गंभीर हालत – सीएमएस डॉ राजकुमार गुप्ता
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नगला चंदेला का मामला
More Stories
महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा
कौशांबी14जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14जनवरी25*मथुरा में मकर संक्रांति पर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया ,