पंजाब17मई23*असामाजिक तत्वों, लूटपाट करने वालों व बेअदबी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा : थाना प्रभारी गुरचरण सिंह
मंदिरों व गुरूद्वारा प्रधानों से की मीटिंग
अबोहर, 17 मई (शर्मा/सोनू): पंजाब में बढ़ते बेदअदबी के काफी मामले सामने आ रहे हैं। मुख्यमतंत्री भगवंत मान व पंजाब पुलिस के डीजेपी गौरव यादव ने बेअदबी करने वालों, असामाजिक तत्वों व लूटपाट करने वालों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिये हैं। उनके निर्देशों का पालन करते हुए फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू के नेतृत्व में जिला फाजिल्का के सभी मंदिर, मजिस्जदों, गुरूद्वारों व चर्चों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है कि ताकि कोई दुर्घटना होती तो रिकॉर्ड हो सके। नगर थाना 2 प्रभारी गुरचरण कंधवाला रोड स्थित गुरूद्वारा व बाला जी धाम, दुर्गा मंदिर के प्रधानों के साथ मीटिंग कर जरूरी दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उसकी तलाशी जरूर ली जाये। सीसीटीवी कैमरों की फुटेजा भी लगातार चैक की जाये ताकि असामाजिक गतिविधियों का पता लग सके। इसके अलावा उन्होंने मंदिरों, गुरूद्वारों के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने आम लोगों से भी पुलिस सहयोग करने की अपील की है।
फोटो:1, मंदिर व गुरूद्वारा के प्रधानों से मीटिंग करते थाना प्रभारी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें