पंजाब17मई23*4 ग्राम हैरोइन सहित दो काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 17 मई (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के दिशा निर्देशों पर डीएसपी अबोहर सुखविंद्र सिंह बराड़, डीएसपी बल्लुआना देहाती ए.डी. सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सदर थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी गांव कुंडल में निकट जा रहे थे कि मुखबिर ने सूचना सुखजीत सिंह उर्फ सोनू, सविंद्र सिंह उर्फ भीमा जो नशा लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने दोनों को काबू किया। तलाशी लेने पर दोनों से 4 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 30, 16.05.23 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत सुखजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह वासी कुंडल व सविंद्र सिंह उर्फ भीमा पुत्र जतविंद्र सिंह वासी रत्ताटिब्बा के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को आज न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया मामले की जांच जारी है।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए