ग्वालियर16मई*थाना सिरोल पुलिस द्वारा एक नाबालिग बालक को लुधियाना पंजाब से 04 साल बाद तथा दूसरे को 48 घंटे के अंदर सकुशल किया दस्तयाब*
ग्वालियर। 16.05.2023 *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश चंदेल(भापुसे)* के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में *अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व/अपराध) ग्वालियर श्री राजेश दंडोतिया* द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा रेल्वे डिजिटल नेटवर्क प्रोजेक्ट के माध्यम से रेल्वे स्टेशनों पर लगाये गये साइनस पैनल एवं बड़े वीडियो वॉल में गुमशुदा के संबंध में जानकारी प्रसारित कराने के निर्देश दये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक विश्वविद्यालय श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी सिरोल उपेन्द्र सिंह धाकड़ द्वारा थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक एवं बालिका की दस्तयाबी हेतु एक टीम गठित की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना सिरोल पुलिस द्वारा क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालकों की दस्तयाबी हेतु संदेहियों से पूछताछ की गई और सीसीटीव्ही फुटेज को चेक किया गया एवं तकनीकी साक्ष्य का बारीकी से विश्लेषण कर तथा नाबालिग के फोटो युक्त पम्पलेट लगातार चैनलों के माध्यम से प्रसारित कर चार साल से गायब नाबालिग को लुधियाना पंजाब से सकुशल दिनांक 15.05.2023 को दस्तयाब किया जाकर परिजनोें को सुपुर्द किया गया। उक्त नाबालिग बालक को ब्रैंडन क्रोप्स कंपनी (BRANDON CORPS) भारतीय रेल के RDN (रेल्वे डिजिटल नेटवर्क ) प्रोजेक्ट के माध्यम से रेल्वे स्टेशनों पर लगाये गये साइनस पैनल एवं बड़े वीडियो वॉल में गुमशुदा के संबंध में प्रसारित की गई जानकारी के फलस्वरूप दस्तयाब किया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा उक्त गुमशुदा बालक के फोटो को उक्त कंपनी के चैनलों के माध्यम से प्रसारित करवाया गया था। एक और प्रकरण में थाना सिरोल क्षेत्र से गुमशुदा एक बालक को थाना सिरोल पुलिस द्वारा दिनांक 14.05.2023 को हजीरा पुल के पास से 48 घंटे के अन्दर दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
ब्रैंडन क्रोप्स कंपनी के संचालक श्री अमित जैन द्वारा रेल्वे डिजिटल नेटवर्क प्रोजेक्ट के माध्यम से भारत बर्ष के 23 रेल्वे स्टेशन पर विडियो विज्ञापन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें ग्वालियर, झाँसी, भोपाल, नई दिल्ली, निज़ामुद्दीन, ओल्ड दिल्ली, आनंद विहार दिल्ली, चंडीगढ़, अंबाला, शिमला, कोटा, मुम्बई, पनवेल, पुणे, कानपुर, डबरा, दतिया, मुरैना स्टेशन प्रमुख है। इस कंपनी द्वारा लगभग 750 साइनस पैनल एवं पचास बड़े वीडियो वॉल लगायी गई है जो स्टेशन के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर गुम हुए बच्चों के संबंध में जानकारी प्रसारित की जाकर पुलिस का सहयोग किया जा रहा है।
फरियादी रामबाबू समेले निवासी पारस बिहार कालोनी ग्वालियर द्वारा थाना सिरोल पर दिनांक 08.09.2019 को रिपोर्ट की गई कि मर्सी होम सिरोल से एक मूक बधिर बालक जिसकी उम्र लगभग 17 साल का बिना बताए कहीं चला गया है, उक्त रिपोर्ट पर से थाना सिरोल में अप0क्र0 17/19 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना सिरोल में एक और गुमशुदा बालक की रिपोर्ट उसके भाई द्वारा दर्ज कराई गई कि दिनांक 12.05.2023 को मेरा भाई घर से बिना बताए कहीं चला गया है, जिस पर से थाना सिरोल में अप0क्र0 135/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिकाः- उक्त दोनों नाबालिग बालकों को सकुशल दस्तयाब करने में इंचार्ज थाना प्रभारी सिरोल उपेन्द्र सिंह धाकड़, उप निरीक्षक प्रकाश सिंह चौहान, प्र.आर. अजय गोयल, रूप सिंह रावत, असीम कृष्ण यादव, आरक्षक मातादीन, रामप्रीत गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह जाट, बलराम, महेश, सुरेन्द्र सिंह जाट की सराहनीय भूमिका रही है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 25 जनवरी25*अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कमाली दही चूड़ा भुज में हुए शामिल।
नई दिल्ली15जनवरी25*सोनिया गांधी ने किया नए काँग्रेस कार्यालय का उद्घाटन।
महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा