October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब13मई2023*नैशनल लोक अदालत में 320 के करीब मामलों का निपटारा किया गया

पंजाब13मई2023*नैशनल लोक अदालत में 320 के करीब मामलों का निपटारा किया गया

पंजाब13मई2023*नैशनल लोक अदालत में 320 के करीब मामलों का निपटारा किया गया

– साढ़े 3 करोड़ के करीब रिकवरी की गई
अबोहर, 13 मई (शर्मा/सोनू): सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के चीफ जस्टिस द्वारा लोगों के आपसी फैसले निपटाने के लिए नैशनल लोक अदालतों का गठन किया गया था। उन्होंने सभी राज्यों के हाईकोर्टों को नैशनल लोक अदालत लगाकर मामले निपटाने के आदेश दिये थे। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए फाजिल्का के सीनियर सैशन जज मैडम जतिंद्र कौर के नेतृत्व में अबोहर की दो कोर्टों में नैशनल लोक अदालत लगाकर 320 के करीब मामले निपटाये गये और साढ़े 3 करोड़ रूपये की रिकवरी की गई। अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में उनके साथ समाजसेवी नरसेवा नारायण सेवा के प्रधान राजू चराया, एडवोकेट नवीन वाट्स, कर्लक कमल कांत द्वारा नैशनल लोक अदालत लगाई गई जिसमें 235 के करीब मामले रखे गये जिनमें से 205 के करीब मामलों का निपटारा किया गया और 2 करोड़ के करीब रिकवरी की गई। दूसरी ओर न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में उनके साथ समाजसेवी डॉ. पाल मदान, एडवोकेट मनजीत जसूजा, रीडर सुनील मुंजाल, नवीन धवन द्वारा नैशनल लोक अदालत लगाई जिसमें 300 के करीब मामले रखे गये जिनमें से 117 मामलों का निपटारा किया गया व डेढ़ करोड़ के करीब रिकवरी की गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू, सैक्ट्री सिकंदर कपूर, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, राकेश भठेजा, हरिंद्र राणा, संदीप बजाज, संदीप ठठई, हरप्रीत सिंह, एडवोकेट देसराज कम्बोज, जयदयाल कांटीवाल, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, गोकल मिढ़ा, नवीन पूनिया, राजकुमार कुंडल, विनोद बेरी, आनंद गुप्ता, प्रकाश मक्कड़, तेजिंद्र सिंह खालसा, कंवर सैन, महिला एडवोकेट रमनदीप कम्बोज, रूपिंद्र कौर, अमनदीप कौर, जैसमीन बिश्रोई, काजल, सुनीता शर्मा, एडवोकेट कंवरसैन शाम सुंदर, अरूण मुंजाल, अमृतपाल तिन्ना, धर्मपाल, अरविंद बजाज, गौरव बजाज, अनिल कामरा व अन्य वकील मौजूद थे।
फोटो:1, मामलों का निपटारा करते जज व समाजसेवी।

Taza Khabar