कानपुर 10 मई* फैक्ट्री के बेसमेंट की खुदाई से दीवाल गिरने से मलवे में दबकर मालिक की हुई मौत
संवाददाता – कानपुर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
कानपुर 10 मई* कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के इंडस्ट्रियल एरिया चौकी क्षेत्र में इस्पात नगर हाईवे नियर त्रिमूर्ति रोड लाइन प्लॉट नंबर बी पनकी मैं फैक्ट्री के बेसमेंट की खुदाई के दौरान अचानक दीवाल गिरने से फैक्ट्री मालिक की मलबे में दबकर मौत हो गई ।
मामला है पनकी के फैक्ट्री एरिया इस्पात नगर स्थित रतन गुप्ता निवासी कोयला नगर अफीम कोठी द्वारा अपनी फैक्ट्री के बेसमेंट की खुदाई करा रहे थे कि उनके बगल में हिमांशु गुप्ता की केमिकल फैक्ट्री जिसमें केमिकल पाउडर बनाने का कार्य होता है जहां केमिकल पाउडर की बोरियां हुआ ड्रम रखी हुई थी जेसीबी मशीन के द्वारा फैक्ट्री के बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी कि अचानक बगल की फैक्ट्री में दीवाल के किनारे खुदाई करने के दौरान मजदूरों की आवाज फैक्ट्री मालिक रतन गुप्ता ना सुन सके कारण था कि वह मौके पर मोबाइल से बात कर रहे थे कि अचानक फैक्ट्री की दीवाल गिर पड़ी और रतन गुप्ता उसकी चपेट में आकर मलबे में दब गए लोगों ने मौके पर 112 पर सूचना कर घटना की जानकारी दी गई जहां इंडस्ट्रियल एरिया चौकी कि पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते वचाव कार्य करते हुए उन्हें मौके से निकालकर सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान निमृत घोषित कर दिया गया। मजदूरी का कार्य कर रहे मजदूरों द्वारा बताया गया की दीवाल किनारे जेसीबी से खुदाई करने के दौरान उन्हें मना किया जा रहा था परंतु किनारे तक खोद डालने से फैक्ट्री की दीवाल गिर गई यह घटना आज दोपहर को समय लगभग 3:00 बजे तकी है। इस घटना में अन्य कोई मजदूर घायल नहीं हुआ है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।