चित्रकूट07मई*चौकी प्रभारी जिलाकारागार ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री श्यामदेव सिंह चौकी प्रभारी जिलाकारागार तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त दीपक वाजपेई पुत्र रामनरेश निवासी सब्जी मंडी कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 01 अदद तमंचा 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
More Stories
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन