पंजाब06मई2023*फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू ने किया फेर बदल।
फाजिल्का के एसएसपी मैडम अवनीत कौर सिद्धू के दिशा-निर्देशों पर नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार को बदल दिया गया है उनके स्थान पर थाना खुईयां सरवर के प्रभारी संजीव तरमाला को लगाया गया है इसी तरह नगर थाना के प्रभारी हरप्रीत सिंह को बदल दिया गया है हरप्रीत सिंह को थाना खुईयां सरवर का प्रभारी लगाया गया है नगर थाना दो में इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह को लगाया गया है उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा असामाजिक तत्वों लूटपाट करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा उन्होंने लोगों से अपील की है कि पुलिस का सहयोग करें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा पंजाब को नशा मुक्त कराने के लिए प्लीज का सहयोग करें
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।