कौशाम्बी05मई2023*_मॉर्निंग वॉक गए अधेड़ की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम_*
*अझुवा कौशाम्बी* _सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग ससुर खदेरी नदी पुल अझुवा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कार्रवाई में जुट गई है।_
_घटनाक्रम के मुताबिक ज्ञानचंद्र मौर्य उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र स्व . चन्द्र किशोर निवासी वार्ड 11 नेतानगर प्रत्येक दिनों की भांति शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर ससुर खदेरी नदी पुल की तरफ गए थे आज सुबह करीब 5.30 बजे ससुर खदेरी नदी पुल के पहले ही किसी अज्ञात वाहन की चपेट में वह आ गए वाहन से फंसकर काफी दूर तक घिसट गए,जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी है,दुर्घटना कारित करने वाला वाहन फरार हो गया राहगीरों की सूचना पर परिजन एवम चौकी पुलिस पहुंची है राहगीरों और नगरवासी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं,अझुवा चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया मृतक ज्ञान चन्द्र के 2 पुत्र,2 पुत्रियां हैं जिनमे एक पुत्र और एक पुत्री की शादी हो चुकी है मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है।_
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*